Monday, April 21, 2025

Accident, Madhya Pradesh, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :झांसी में मन्नत पूरी होने पर धार्मिक स्थल आ रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटने से एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत

11 of a family dead as a tractor-trolley filled with devotees turns turtle near Jhansi

 (  के ) जिले में मनौती पूरी होने पर शुक्रवार को दोपहर एक धार्मिक स्थल आ रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली चिरगांव थाना क्षेत्र स्थित छिरौना के पास भैंस सामने आने से खंदक में भरे पानी में पलट गई। इस दुर्घटना में पानी में डूबने और ट्राली के नीचे दबने से एक ही परिवार के ग्यारह लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। मरने वालों में सात महिलाएं और चार बच्चे हैं।

 (  ) के दतिया स्थित पंडोखर निवासी स्व. मोतीलाल के पुत्र पवन और अनिल के यहां बच्चे पैदा होने के लिए ) जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र स्थित छिरौना में एक स्थान पर मनौती मांगी गई थी। डेढ़ साल पहले पवन की पत्नी निशा ने बेटे को जन्म दिया। वहीं अनिल की पत्नी पूजी ने बेटी कृस्या को। मनौती पूरी होने पर नवरात्र में जवारे बोए गए थे। गुरुवार से सभी लोग उपवास पर थे। शुक्रवार को परिवार के 32 लोग जवारे विसर्जन के लिए दो ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर चिरगांव थाना क्षेत्र स्थित छिरौना आ रहे थे।

दोपहर लगभग डेढ़ बजे छिरौना से दो किलोमीटर पहले अचानक रास्ते में एक भैंस आ गई। इसे देखकर चालक ट्रैक्टर ट्राली पर नियंत्रण नहीं रख सका। तेज गति से जा रही ट्रैक्टर ट्राली पलटकर पास में खंदक में भरे पानी में जा गिरी। दुर्घटना होते ही चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। किसी तरह पानी में गिरी ट्रैक्टर ट्राली को निकाला गया।

दुर्घटना में पानी में डूबने व ट्राली के नीचे दबने से पंडोखर निवासी जानकी की पत्नी पुष्पा देवी (40), स्व. मोतीलाल की पत्नी मुन्नी देवी (50), रवींद्र की पत्नी सुनीता (35), अनिल की पत्नी पूजा देवी (25), कैलाश की पत्नी राजो (45), जसवंत की पत्नी प्रेमवती (50), मनीराम की पत्नी कुसुमा देवी (55), अनिल की पुत्री कृस्या (1 वर्ष), नीरू की पुत्री परी (1 वर्ष), बंटी की पुत्री अनुष्का (4 वर्ष) और पवन के पुत्र अवि की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी( Jhansi ) जिले के चिरगांव थाना के पास हुए भीषण हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के उपचार के पूरे प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels