उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh ) जिले में जवां थाना क्षेत्र के छेरत स्थित राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में बृहस्पतिवार देर रात कानपुर निवासी छात्रा करिश्मा यादव ( Karishma Yadav ) ने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
छात्रा करिश्मा यादव ( Karishma Yadav )सुसाइड मामले में अलीगढ़ (Aligarh )पुलिस ने उसके साथी छात्र अब्दुल रहमान उर्फ समीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर देर रात मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कानपुर के नौबस्ता निवासी करिश्मा यादव पुत्री उपदेश यादव छेरत स्थित राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में बीएचएमएस प्रथम वर्ष की छात्रा थी। महानवमी व दशहरा पर अवकाश के चलते अधिकांश छात्र-छात्राएं अपने घर गए हुए हैं। करिश्मा की रूम पार्टनर सुरभि भी छुट्टियों पर अपने घर गई हुई है। करिश्मा परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रावास में रह रही थी।
बृहस्पतिवार देर रात उसने पंखे से प्लास्टिक की रस्सी बांधकर फंदा लगा लिया। शुक्रवार सुबह अन्य छात्राओं ने कमरे में झांक कर देखा तो घटना की जानकारी हुई। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र सिंह माहुर को सूचना दी। उसके बाद पुलिस को सूचित किया।

वे मूलरूप से इटावा के गांव झींगरपुर के हैं। उपदेश यादव फतेहपुर के थाना थरियांव में सब-इंस्पेक्टर हैं। स्वजन कानपुर नगर के थाना नौबस्ता क्षेत्र स्थित योगेश विहार आवास विकास में रहते हैं। करिश्मा( Karishma Yadav ) ने दिसंबर 2020 में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज छेरत में दाखिला लिया था। लाकडाउन के दौरान कालेज बंद था। ऐसे में छात्रा ने घर पर ही रहकर आनलाइन पढ़ाई की। करीब डेढ़ माह पहले ही वह कालेज आई थी। फिलहाल अधिकतर छात्र छुट्टी पर थे। कुछ छात्राएं ही दिसंबर में होने वाली परीक्षा व प्रैक्टिकल को लेकर छात्रावास में रह गई थीं। गुरुवार की रात दो बजे खुदकुशी की जानकारी पुलिस को तड़के हुई। इसके बाद पुलिस ने शिक्षकों व कई छात्राओं से पूछताछ की है। तीन डाक्टरों के पैनल ने शव पोस्टमार्टम किया। इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेंं हैंगिंग (खुदकुशी) की बात सामने आई है। इधर, पिता उपदेश ने कहा कि इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है।
अलीगढ़ (Aligarh )पुलिस ने देर रात पिता उपदेश यादव की तहरीर पर धारा 306 में मुकदमा पंजीकृत किया था। मुकदमें के आधार पर पुलिस ने कॉलेज में पढाई करने वाले छात्रा के साथी छात्र अब्दुल रहमान उर्फ समीर निवासी सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार किया। उक्त छात्र पर छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। पुलिस ने देर शाम आरोपी छात्र को जेल भेज दिया।
मृतका के पिता उपदेश सिंह के अनुसार होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में ही पढ़ने वाला अब्दुल रहमान उर्फ समीर पुत्र निजामुद्दीन निवासी परसा पंडित थाना डुमरियागंज जिला सिद्धार्थनगर आते जाते व मोबाइल के जरिए करिश्मा को प्रताड़ित कर रहा था। इसकी शिकायत उनकी बेटी ने की थी।
अब्दुल रहमान से परेशान होकर ही उनकी बेटी ने आत्म हत्या की है। थाना प्रभारी जवां जितेंद्र सिंह के अनुसार आरोपी अब्दुल रहमान को मुखबिर की सूचना पर कासिमपुर मोड़ छेरत से पकड़ लिया गया। अदालत के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।
बहन उपमा ने बताया था कि उनकी बहन साहसी थी, वह इस तरह का कदम कभी नहीं उठा सकती। उन्होंने कॉलेज के किसी नजदीकी पर बहन की हत्या का संदेह जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की थी। पिता उपदेश ने भी बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जतायी थी।छेरत स्थित मेडिकल कालेज 2018 में शुरू हुआ था। 2019-20 के पहले बैच में सौ बच्चे हैं। वहीं 2020-21 के दूसरे बैच में 125 छात्र-छात्रा हैं। इन्हीं में करिश्मा भी थी।