Monday, April 21, 2025

Crime, Law, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :शाहजहांपुर में दिनदहाड़े कोर्ट में घुसकर वकील भूपेंद्र प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या,आरोपी गिरफ्तार

Shahjahanpur  lawyer Bhupendra Pratap Singh shot dead in the court in broad daylight

 (   के शाहजहांपुर (   में  कोर्ट के अंदर वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिला अदालत की  तीसरी मंजिल में एसीजेएम ऑफिस में अधिवक्ता की हत्या से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपना गुनाह भी स्वीकार कर लिया है। पता चला है कि पुरानी रंजिश के कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को करीब 11:45 बजे शाहजहांपुर ( Shahjahanpur ) की  जिला अदालत की तीसरी मंजिल में एसीजेएम ऑफिस में अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने वाला मौके पर तमंचा छोड़कर आराम से वहां से फरार हो गया था, जिसे बाद में पकड़ा गया।

Shahjahanpur  lawyer पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि मृतक वकील ने उसके खिलाफ 24 मुकदमे दर्ज करा दिए थे। इसलिए परेशान होकर मौत के घाट उतार दिया।

आईजी रमित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का खुलासा किया। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था फेल होने पर क​​चहरी के गेट नंबर चार पर तैनात एक दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।

वकील भूपेंद्र प्रताप 3 भाइयों में सबसे छोटे थे। बड़े भाई योगेंद्र प्रताप हैं, मंझले भाई महेन्द्र प्रताप हैं। योगेंद्र ने हत्या की तहरीर दी है। इसमें उन्होंने चौक कोतवाली क्षेत्र के एक ही परिवार के तीन लोगों पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि छोटे भाई भूपेंद्र प्रताप का इन लोगों के साथ संपत्ति को लेकर मुकदमा चल रहा था।

शाहजहांपुर ( Shahjahanpur ) की  जिला अदालत में वारदात के बाद फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। तमंचे से फिंगर प्रिंट भी ले लिए गए हैं। तीसरी मंजिल में आने-जाने वाले लोगों के फुट प्रिंट भी मिलान किए जाने की बात कही जा रही है। साथ ही, इनसे पुलिस पूछताछ भी करेगी।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बसपा अध्‍यक्ष मायावती ने योगी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि यूपी में अपराध पर कोई लगाम नहीं है। वहीं, मायावती ने कहा कि यह वारदात भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति और इस बारे में सरकारी दावों की पोल खोलती है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

 

https://platform.twitter.com/widgets.js

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.