उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) शहर के थाना जगदीशपुरा ( Jagdishpura police station )के मालखाने से 25 लाख की चोरी के मामले में हिरासत में लिये गये सफाईकर्मी अरुण की मंगलवार रात को मौत हो गई। पुलिस उससे चोरी की गई रकम की बरामदगी के प्रयास में लगी हुई थी। अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। युवक सफाई कर्मी था। घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बवाल की आशंका के मद्देनजर थाने पर फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने थाना जगदीशपुरा ( police station ) में चोरी के मामले में अरुण नामक युवक हिरासत में लिया था। उससे पूछताछ की जा रही थी। अरुण थाने में सफाई करने आता था। घटना के बाद वह फरार हो गया था। इससे शक के घेरे में आ गया था। पुलिस ने तलाश कर उसे पकड़ा था।
थाना जगदीशपुरा ( police station ) के मालखाना से 25 लाख रुपये की चोरी के मामले में शक के घेरे में आया सफाई कर्मचारी ताजगंज क्षेत्र में छिपा हुआ था। उसने पुलिस से बचने के लिए अपना सिर मुंडवा लिया था। मंगलवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही थी।
एसएसपी मुनिराज जी ने अरुण की मौत की पुष्टि की है। उनका कहना है कि सफाईकर्मी अरुण ने घटना कुबूल ली थी। अरुण से ₹15 लाख की बरामदगी के दौरान रात में उसकी तबियत बिगड़ गई और उपचार के दौरान मौत हो गई। इधर सफाईकर्मी अरुण की मौत की खबर वाल्मीकि समाज में फैल गई है। शहरभर में वाल्मीकि समाज के लोग लामबंद हो रहे हैं। किसी बड़े विरोध प्रदर्शन की आशंका पर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।थाना जगदीशपुरा के मालखाने से शनिवार रात को चोरी हुई थी।
चोरी के मामले में पकड़े गए अरुण कुमार की हिरासत में मौत के मामले के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां कमला देवी का कहना है कि पुलिस वालों ने चोरी का आरोप लगाते हुए पूरे परिवार को उठा लिया और उनकी पिटाई लगाई। अरुण कुछ पुलिस वालों के नाम बता रहा था। नाम उजागर न हो जाएं, इसलिए उसे मार दिया। मुझे इंसाफ चाहिए जिसने उसे मारा है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मृतक की पत्नी सोनम ने भी कहा है कि पुलिस ने उसकी पिटाई लगाई। उनसे पैसा लाने को दबाव बना रहे थे। महिला पुलिस कर्मियों के साथ पुरुष पुलिस कर्मियों ने भी पिटाई लगाई।
इस प्रकरण में राजनीति गरमा गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट से भाजपा सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा सरकार में पुलिस खुद अपराध कर रही है तो फिर अपराध कैसे रुकेगा? आगरा में पहले सांठगांठ कर थाने के मालखाने से 25 लाख रुपये की चोरी कराई गई। फिर सच छिपाने के लिए गिरफ्तार किए गए सफाईकर्मी की कस्टडी में हत्या स्तब्ध करती है? हत्यारे पुलिसकर्मियों पर हो सख्त कार्रवाई हो।
₹25 लाख(थाना जगदीशपुरा)की चोरी के संबंध में अभियुक्त अरुण से ₹15 लाख की बरामदगी के दौरान तबीयत खराब होने पर अस्पताल में डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया।NHRC की गाइडलाइन के अनुसार,पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही करते हुए,FIR दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही के संबंध में #SSP_AGRA बाइट pic.twitter.com/0rJoPNLziD
— AGRA POLICE (@agrapolice) October 20, 2021