Friday, September 20, 2024

Bollywood, Crime, Maharashtra, News, States

Maharashtra: आर्यन से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे शाहरुख, बेटे की गिरफ्तारी के बाद दोनों की पहली मुलाकात,बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत पर सुनवाई 26 अक्टूबर को 

Shah Rukh Khan Meets Son Aryan Khan In Mumbai Jail

Shah Rukh Khan Meets Son Aryan Khan In Mumbai Jail में आर्थर रोड जेल में बंद   ( ) से मिलने  (   )आज गुरुवार सुबह जेल पहुंचे। उन्होंने आर्यन से 15 मिनट मुलाकात की। यह पहली बार है जब वे उनसे मिलने जेल आए हैं। क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में आरोपी आर्यन खान की जमानत अर्जी बुधवार को फिर खारिज हो गई। आर्यन के वकील अमित देसाई और सतीश मानशिंदे जस्टिस नितिन सांबरे के कोर्ट रूम में जमानत के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक हाईकोर्ट की बेंच उठ चुकी थी।

अब    ( ) 26 अक्टूबर, मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द्वारा क्रूज शिप ड्रग मामले में जमानत के लिए दायर अपील पर सुनवाई करेगा।हालांकि उनके लिए  बॉम्‍बे हाईकोर्ट   (Bombay High Court ) से जमानत पाना आसान नहीं होगा, क्योंकि अदालत में 1 नवंबर से दिवाली की छुट्टियां हैं और उसके पास सिर्फ 7 वर्किंग डेज हैं। कोर्ट केवल 14 नवंबर के बाद दोबारा खुलेंगे।

3 अक्टूबर को गिरफ्तार हुए आर्यन खान (Aryan Khan ) 8 अक्टूबर से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। जेल में आर्यन को कैदी नंबर 956 का बैच मिला है। गिरफ्तार होने के बाद यह पहली बार है, जब आर्यन के परिवार का कोई सदस्य उनसे मिलने पहुंचा है।

सेशंस कोर्ट से ऑर्डर की कॉपी मिलते ही आर्यन के वकीलों ने बॉम्‍बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के विरोध में अपील दायर करने का प्रयास किया था, लेकिन ज्यादा समय हो जाने के कारण यह संभव नहीं हो सका। आज फिर सुबह 10.30 बजे आर्यन के वकील जमानत याचिका दायर की हाई कोर्ट में जस्‍ट‍िस नितिन साम्‍ब्रे की बेंच के सामने यह मामला आया ।

खान की ओर से पेश अधिवक्ता सतीश मानेशिंदे ने इस मामले का उल्लेख न्यायमूर्ति नितिन सांबरे के समक्ष किया। मानेशिंदे ने अनुरोध किया कि मामले को कल या अगले सप्ताह सोमवार को लिया जाए लेकिन अदालत ने कहा कि वह अगले सप्ताह मंगलवार को मामले की सुनवाई करेगी।

#WATCH Actor Shah Rukh Khan reaches Mumbai’s Arthur Road Jail to meet son Aryan who is lodged at the jail, in connection with drugs on cruise ship case#Mumbai pic.twitter.com/j1ozyiVYBM

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels