Friday, September 20, 2024

Bollywood, Entertainment, INDIA, News

रजनीकांत को दादा साहेब फाल्‍के अवॉर्ड, सुशांत राजपूत की ‘छ‍िछोरे’ को बेस्‍ट फिल्‍म का म‍िला अवॉर्ड कंगना रनौत चौथी बार बनी बेस्ट एक्ट्रेस

Rajinikanth honoured with Dadasaheb Phalke Award

ने सोमवार को दक्षिण भारतीय फिल्मों के  (  ) को 51वां दादा साहब फाल्के पुरस्कार (  )से सम्मानित किया। तथा अभिनेता मनोज बाजपेयी, धनुष एवं   (  ) सहित 67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के अन्य विजेताओं को ये पुरस्कार प्रदान किये।वर्ष 2019 के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा इस साल मार्च में की गई थी। द‍िवंगत अभ‍िनेता सुशांत स‍िंह राजपूत की फिल्‍म छ‍िछोरे को बेस्‍ट ह‍िंदी फ‍िल्‍म का अवॉर्ड म‍िला।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने इस समारोह के आयोजन में करीब दो साल की देर कराई, लेकिन वह फिल्म उद्योग से देश के सर्वाधिक प्रतिभाशाली कलाकारों को आखिरकार यह पुरस्कार प्रदान कर प्रसन्न हैं।

Kangana Ranaut becomes Best Actress for the fourth timeउन्होंने यहां विज्ञान भवन में आयोजित समारोह के दौरान, ‘‘मैं यहां उपस्थित होने का अवसर पा कर बहुत खुश हूं और मैं सभी विजेताओं तथा इन फिल्मों से जुड़े हर किसी को बधाई देता हूं।’’नायडू ने क्षेत्रीय फिल्मों को राष्ट्रीय फिल्म बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय फिल्म उद्योग ने विभिन्न भाषाओं में अपनी स्वयं की एक पहचान बनाई है। मेरा मानना है कि सिनेमा की अपनी खुद की भाषा है जो सांस्कृतिक एवं क्षेत्रीय सीमाओं से पार जाती है। हम भारतीय फिल्म उद्योग की सफलता का जश्न मनाते हैं क्योंकि यह हमें मनोरंजन, प्रबोधन और प्रोत्साहन देता है।’’

उन्होंने फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं से अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल लोगों व समाज की भलाई के लिए करने का अनुरोध करते हुए कहा कि सिनेमा को सकारात्मकता और खुशियां लानी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘सकारात्मकता समय की आवश्यकता है। बाधक नहीं बनें, रचनात्मक बनें। ’’केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने महामारी के बीच लोगों का मनोरंजन करते रहने के लेकर भारतीय फिल्म उद्योग की सराहना की।

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन सोमवार को विज्ञान भवन में किया गया। इसी दौरान सुपरस्टार रजनीकांत को 51वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विज्ञान भवन में मौजूद सभी लोगों ने रजनीकांत के सम्मान में खड़े होकर तालियां बजाईं।

दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद रजनीकांत ( Rajinikanth )ने इसके लिए भारत सरकार का धन्यवाद कहा। उन्होंने संबोधन में कहा- मुझे इस पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए मैं भारत सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। मैं यह पुरस्कार अपने गुरू के. बालचंदर, अपने भाई सत्यनारायण राव और अपने ट्रांसपोर्ट ड्राइवर दोस्त राजबहादुर को समर्पित करता हूं।

वहीं, ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ में अपने प्रदर्शन को लेकर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार ग्रहण करने वाली रनौत ने अपना चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार पाने के बाद माता पिता का शुक्रिया अदा किया।उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मेरी मम्मी-पापा होने के लिए आपका शुक्रिया। ’’

निर्देशक प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म ‘मरक्कर: अराबिकादालिंते सिम्हम’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला, जबकि संजय पूरन सिंह चौहान को उनकी हिंदी फिल्म ‘बहत्तर हूरें’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

अभिनेत्री पल्लवी जोशी और अभिनेता विजय सेतुपति को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री व सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। उन्हें ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘सुपर डिलक्स’ के लिए सम्मानित किया गया।

नितीश तिवारी के निर्देशन वाली ‘छिछोरे’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला।फिल्म के निर्माता साजिद नाडियावाला ने यह पुरस्कार फिल्म के मुख्य कलाकार एवं दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित किया।

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels