Friday, September 20, 2024

Crime, Education, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :आगरा में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले तीन कश्मीरी छात्र कॉलेज से निलंबित, पुलिस ने दर्ज किया केस

Kashmiri students suspended from college in Agra and booked with sedition for shouting pro-Pakistan slogans

 (     के राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज में पकिस्तान की भारत के ऊपर क्रिकेट मैच में जीत का जश्न मनाना और पकिस्तान के समर्थन में तथाकथित रूप से नारेबाजी करना तीन कश्मीरी छात्रों पर भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर इस जश्न के वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने तीनों छात्रों को निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ थाना जगदीशपुरा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार आरबीएस इंजीनियरिंग कालेज आगरा (Agraमें पढऩे वाले कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाया। जीत की खुशी को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। इसके विरोध में हिंदूवादी संगठनों और कालेज के अन्य छात्रों ने कार्रवाई की मांग करते जमकर हंगामा किया।

मामला प्रकाश में आने के बाद भाजपा नेताओं ने भी कालेज कैंपस में पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद आगरा (Agra के   (   में छात्रों के नाम से तहरीर दी गयी है।

थाना प्रभारी प्रवीन कुमार सिंह ने बताया कि तीन छात्रों पर केस दर्ज किया गया है। हालांकि अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया है। इधर कॉलेज फैकल्टी ने तीनों कश्मीरी छात्रों को निलंबित कर दिया है। भाजपा नेताओं ने मांग की है कि देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त छात्रों को देश निकाला दिया जाए।

गौरतलब है कि आगरा के बिचपुरी स्थित राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग एवं टैक्नोलॉजी कॉलेज में कश्मीरी छात्र भी पढ़ते हैं। रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत पर कश्मीरी छात्रों ने कथित तौर पर जश्न मनाया था। जीत की खुशी जाहिर करते हुए इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कर दिया। साथ पढऩे वाले छात्रों ने जब कश्मीरी छात्रों के सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जश्न देखा तो उनमें आक्रोश भड़क गया। इसके बाद मामला कालेज कैंपस से बाहर आ गया। फैकल्टी के छात्रों ने कालेज कैंपस के परिसर में कश्मीरी छात्रों के विरोध में नारेबाजी की और कालेज प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।

आरबीएस इंजीनियरिंग के डीन डॉ. दुष्यंत सिंह का कहना है कि फैकल्टी के सिविल इंजीनियरिंग थर्ड ईयर स्टूडेंट अरशद युसुफ, इनायत अल्ताफ शेख, और फोर्थ ईयर के शौकत अहमद गनाई को निलंबित किया गया है। तीनों छात्रों पर आरोप है कि हॉस्टल में रहकर उन्होंने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है। हॉस्टल कमेटी ने तीनों छात्रों को निलंबित करने का निर्णय लिया है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद इस मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा ब्रज क्षेत्र युवा मोर्चा के मंत्री गौरव राजावत का कहना है कि अफजल और कसाब जैसे आतंकियों को आदर्श मानने वाले छात्रों को देश से बाहर निकाल दिया जाना चाहिए। भारत में रहकर पाकिस्तान के प्रति प्रेम दिखाने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित का कहना है कि पाकिस्तान की जय-जयकार करने वाले देशद्रोही हैं। इनके खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। इस संबंध में भाजपा नेताओं ने जगदीशपुरा थाने में तहरीर दी है, जिस पर तीनों छात्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels