उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी के चलते बुधवार देर रात 12 आईएएस अफसरों (12 IAS Officers )और 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इनमें 6 जिलों के डीएम भी बदल दिए गए हैं। लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri ) में हुए कांड को लेकर वहां के डीएम पर गाज गिरी है। वहीं बीते कुछ दिनों से ललितपुर में भी खाद संकट का मामला चल रहा था। सरकार के चेताने के बाद भी इस पर कोई ऐक्शन नहीं लिया गया। इसको लेकर योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनो जिलों के जिलाधिकारियों को वहां से हटा दिया है।
उत्तर प्रदेश शासन ने लखीमपुर खीरी और अमेठी के डीएम सहित 12 आईएएस अधिकारियों (12 IAS Officers )के तबादले कर दिए हैं। तबादला सूची के मुताबिक एडी सूडा आलोक सिंह को ललितपुर ( Lalitpur ) का नया डीएम बनाया गया है। चंद्रभूषण त्रिपाठी हमीरपुर के नए डीएम होंगे। अरुण कुमार को मऊ जिले का नया डीएम बनाया गया है। अमेठी में शेषमणि पांडेय की तैनाती नए डीएम के रूप में की गई है। जबकि अविनाश कृष्ण सिंह को मैनपुरी का डीएम बनाया गया है।
लखीमपुर खीरी की घटना के बाद वहां के जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। इसके अलावा ललितपुर के डीएम ए. दिनेश कुमार व हमीरपुर के जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी भी हटाकर प्रतीक्षारत कर दिए गए हैं।
अमेठी के जिलाधिकारी अरुण कुमार व मैनपुरी के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह सरकार की कसौटी पर खरे उतरे हैं। अरुण को मऊ तो महेंद्र को खीरी का नया डीएम बनाया गया है।

तबादला सूची के मुताबिक आईएएस अधिकारियों ( IAS Officers ) में आलोक सिंह अपर निदेशक सूडा से जिलाधिकारी ललितपुर,चंद्रभूषण विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग से जिलाधिकारी हमीरपुर,महेंद्र बहादुर सिंह जिलाधिकारी मैनपुरी से जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी,अविनाश कृष्ण सिंह विशेष सचिव सिंचाई से जिलाधिकारी मैनपुरी,अरुण कुमार जिलाधिकारी अमेठी से जिला अधिकारी मऊ,शेषमणि पांडे जिलाधिकारी हथकरघा से जिलाधिकारी अमेठी,निशा मुख्य विकास अधिकारी बदायूं से उपाध्यक्ष बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण, ऋषिराज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मैनपुरी से मुख्य विकास अधिकारी बदायूं,ईशा प्रिया मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली से मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़, प्रभास कुमार मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ से मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली बनाया गया है।
राजेश कुमार श्रीवास्तव को एसपी अलीगढ़ से हटाकर सेनानायक 41 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद किया गया है। त्रिभुवन सिंह एसपी जौनपुर ग्रामीण को सेनानायक 30 वीं वाहिनी पीएसी गोंडा, एडीजी जोन लखनऊ के स्टॉफ ऑफिसर शशिकांत को एसपी लोक शिकायत पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है। राम सेवक गौतम को पुलिस उपायुक्त वाराणसी के पद पर नियुक्त किया गया है। वह एसपी ट्रैफिक गोरखपुर के पद पर थे।
वहीं राज्य सरकार ने अजीत कुमार सिन्हा को एसपी एलआईयू प्रयागराज से एसपी कानपुर आउटर नियुक्त किया गया है। वह अष्टभुजा प्रसाद सिंह की जगह तैनात किए गए हैं।अवधेश सिंह को एसपी बाराबंकी से एसपी रेलवे गोरखपुर में ट्रांसफर किया गया है। वहीं पंकज कुमार पांडे को एसपी आजमगढ़ से एसपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ और श्रीप्रकाश द्विवेदी को एसपी प्रतापगढ़ से एसपी पॉवर कॉरपोरेशन में ट्रांसफर किया गया है।