महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय(MDSU) अजमेर ( Ajmer ) को स्थाई कुलपति मिल गए है। राज्यपाल ने लखनऊ विश्वविद्यालय,के एजुकेशन विभाग के प्रो. अनिल कुमार शुक्ला को कुलपति ( Vice-Chancellor ) नियुक्त किया है। इन चौदह माह में दो बार कार्यवाहक के भरोसे कुलपति का पद रहा।
राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय अजमेर( Ajmer ) की खोजबीन समिति की सिफारिश पर राज्य सरकार के परामर्श से लखनऊ विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश के आचार्य (शिक्षा शास्त्र) प्रो. अनिल कुमार शुक्ला को कुलपति नियुक्त किया। कार्यभार संभालने की तिथि से तीन साल या 70 साल की उम्र तक, इनमें से जो भी पहले हो, के लिए महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर का कुलपति नियुक्त किया है।
नए वीसी प्रो अनिल शुक्ला की हायर एजुकेशन-उदयपुर यूनिवर्सिटी से हुई कॅरियर की शुरुआत-कोटा यूनिवर्सिटी से की लखनऊ यूनिवर्सिटी-1999 में ज्वॉइन की जहां डीन स्टूडेंट वेलफेयर रहे। रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति बने उसके बाद अब अप्रैल 2021 से ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति पद पर है।जहां से उन्हें अब राजस्थान के की महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय(MDSU) अजमेर ( Ajmer ) का कुलपति नियुक्त किया गया है।
महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ( Ajmer ) के तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर आरपी सिंह 7 सितंबर 2020 को रिश्वत लेने के आरोपी में एसीबी द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए। उन्हें जेल भी भेजा गया। ऐसे में 23 सितंबर 2020 से यूनिवर्सिटी के कुलपति का कामकाज देखने के लिए पत्रकारिता यूनिवर्सिटी जयपुर के कुलपति ओम थानवी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।फिलहाल 24 अगस्त 2021 को यह कार्यभार जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर के कुलपति पी.सी.त्रिवेदी को सौंपा गया था ।
