Friday, September 20, 2024

Bollywood, Entertainment, INDIA, News

अक्षय कुमार की सूर्यवंशी दुनिया भर में 5200 स्क्रीन पर रिलीज हो सकती है,83 का टीजर होगा फिल्म के साथ अटैच

Sooryavanshi

 (    ( Akshay Kumar और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी( Sooryavanshi ) 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। रोहित शेट्टी ने के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद पहली बड़ी एंटरटेनर फिल्म होगी।

सूर्यवंशी ( Sooryavanshi ) के जरिये बॉलीवुड वालों ने उम्मीद बांध रखी है कि यह फिल्म उनके लिए सफलता का वो दरवाजा खोल देगी जो कोरोना वायरस ने बंद कर रखे थे। पिछले 19 महीनों से बॉलीवुड व्यवसाय चौपट है। ज्यादातर समय तो सिनेमाघरों पर ताला लगा नजर आया। कुछ समय के लिए सिनेमा खुले, कुछ फिल्में भी रिलीज हुईं, लेकिन दर्शक सिनेमाघर लौट कर नहीं आए। क्या ओटीटी और टीवी को दर्शकों ने अपना लिया है? क्या कोरोना के कारण वे सिनेमाघर आने में डरते हैं? इन प्रश्नों का जवाब सूर्यवंशी की सफलता में छिपा हुआ है।
वैसे फिल्म इंडस्ट्री को ‘सूर्यवंशी’ ( Sooryavanshi ) से बहुत उम्मीद है। फिल्म में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह और अजय देवगन जैसे कलाकार हैं। रोहित शेट्टी जैसे निर्देशक हैं जिनके खाते में सफल फिल्मों का ढेर है। दिवाली का त्योहार है जिस पर आमतौर पर रिलीज फिल्में अच्छा कारोबार करती हैं। लोग पैसा खर्च करने के मूड में रहते हैं। यह ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को बिग स्क्रीन की ओर खींच सकती है। इन सारी बातों के कारण ट्रेड को उम्मीद है कि यह फिल्म अच्छा व्यवसाय करेगी।

 फिल्म दुनिया भर में बड़े पैमाने पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इसे दुनिया भर में 5200 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ रणवीर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 83 का टीजर भी फिल्म के साथ अटैच होगा, जो केवल थिएटर्स में ही दिखाई देगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समय सूर्यवंशी डोमेस्टिक रीजन में 4000 स्क्रीन लाइनअप हैं। विदेशी स्क्रीन रिलीज के मामले में फिल्म 1250 प्लस स्क्रीन पर 1000 प्रिंटों के साथ रिलीज हो रही है। फिल्म के 30 करोड़ रुपये के आसपास ओपनिंग करने की उम्मीद है।

टीम 83 भी रिलीज को खास अंदाज में करने की प्लानिंग चल रही है। रिलायंस एंटरटेनमेंट और कबीर खान ने दुनिया भर में सिनेमा हॉल में सूर्यवंशी के प्रिंट के लिए विशेष रूप से 83 के टीज़र को जोड़कर एक अनूठी रणनीति तैयार की है। इसका मतलब यह है कि 83 का आधिकारिक टीज़र लॉन्च डिजिटल दुनिया पर ही किया जाएगा, केवल अधिकतम लोगों ने सूर्यवंशी की शुरुआत से पहले बड़ी स्क्रीन पर टीज़र देख सकेंगे।

फिल्म का ओरिजिनल बजट 135 करोड़ था। क्योंकि, फिल्म की रिलीज डेट करीब आ चुकी थी इसलिए तकरीबन 25 करोड़ रुपए का प्रमोशन बजट खर्च कर दिया गया था। फिल्म की कहानी एंटी टेरर ऑपरेशन पर है। अक्षय कुमार एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड के आला अफसर हैं। उन पर मुंबई को टेरर अटैक से बचाने की जिम्मेदारी है। इस काम में सिंघम अजय देवगन और सिंबा रणवीर सिंह भी साथ देंगे।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels