दुनियाभर के देशों में दिवाली (Diwali) उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इमारतों पर आकर्षक रोशनी की गई है और जमकर आतिशबाजी की जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ( US President Joe Biden ) ने व्हाइट हाउस में दीप जलाकर शुभकामनाएं दीं। उधर ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा कि यह दिवाली खास है, क्योंकि हम सबने ने कठिन समय गुजरते हुए देखा है। पिछले नवंबर की तुलना में आज हमने निसंदेह लंबा सफर पूरा किया है।
बाइडन ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘दिवाली का प्रकाश हमें अंधकार से ज्ञान, बुद्धिमत्ता और सच्चाई की ओर बढ़ने की याद दिलाता है। यह हमें विभाजन, एकता और निराशा से आशा की ओर ले जाता है। अमेरिका व दुनियाभर के हिंदुओं, सिखों, जैनियों और बौद्ध लोगों को दिवाली (Diwali) की शुभकामनाएं।
वहीं, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी ।कमला ने कहा, “अमेरिका और दुनिया भर में रोशनी का त्योहार मना रहे लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं। ये दिवाली विनाशकारी महामारी के बीच और भी गहरे अर्थ के साथ आई है। छुट्टी हमें हमारे देश के सबसे पवित्र मूल्यों को याद दिलाती है। परिवार और दोस्तों के प्यार के लिए हमारा आभार. जरूरतमंदों की मदद करना हमारी जिम्मेदारी, बुद्धि और ज्ञान प्राप्त करने के लिए अंधकार पर प्रकाश चुनने की हमारी शक्ति, अच्छाई और दया का स्रोत बनने के लिए आइए एक दूसरे के भीतर हमारे परिवार से आपके तक प्रकाश के सम्मान को याद रखें।”
न्यूयॉर्क में पहली बार दिवाली-थीम वाले एनिमेशन से वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को सजाया गया। आतिशबाजी का भी प्रदर्शन हुआ, जिसे दर्शकों ने हडसन नदी के दोनों किनारों पर देखा।

कोरोना काल को याद करते हुए ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ( Boris Johnson )ने कहा, ‘हम सबने कठिन समय देखा है, मैं उम्मीद करता हूं कि यह दिवाली व बंदी छोड़ दिवस निश्चित रूप से खास होगी। इस साल दिवाली (Diwali) आपको परिवार व मित्रों के साथ मिलने का अवसर देगी। जब हम पिछले साल के नवंबर के बारे में सोचते हैं तो निसंदेह पाते हैं कि हमने एक लंबा सफर पूरा किया है।’
इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने अपने ‘मित्र’ और भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को दिवाली की बधाई दी।एप्पल के सीईओ टिम कुक और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई तथा कई अन्य हस्तियों ने भी दिवाली की बधाई दी।
May the light of Diwali remind us that from darkness there is knowledge, wisdom, and truth. From division, unity. From despair, hope.
To Hindus, Sikhs, Jains, and Buddhists celebrating in America and around the world — from the People’s House to yours, happy Diwali. pic.twitter.com/1ubBePGB4f
— President Biden (@POTUS) November 4, 2021
#WATCH | New York, the US: For the first time ever, Diwali-themed animation adorned One World Trade Center. Fireworks were also displayed that was viewed by audiences on both sides of the Hudson River.#Diwali pic.twitter.com/0lNtPfeBDY
— ANI (@ANI) November 4, 2021