भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ( L K Advani) 94 साल के हो गए। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सोमवार सुबह आडवाणी के घर पहुंचे और उनकी पसंद का चॉकलेट केक कटवाकर जन्मदिन की बधाई दी। उनके आवास में मौके पर मौजूद एक स्टाफ के मुताबिक करीब 25 मिनट तक पीएम आडवाणी के साथ रहे। इस दौरान उन्होंने पुराने दिनों के किस्से सुनाए। उन्होंने आडवाणी को उन दिनों की याद दिलाई जब दोनों साथ थे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ नेता को पुष्पगुच्छ भेंट किया और फिर उनका हाथ थामकर चलते नजर आए। इसके बाद एलके आडवाणी के घर पर ही पीएम नरेंद्र मोदी, वेंकैया नायडू और राजनाथ सिंह समेत कई नेता उनके साथ बैठे नजर आए।
1990 की रथयात्रा का जिक्र तो होना ही था। कैसे रणनीति बनती थी? कैसे पूरा देश उस समय राममय हो गया था? उन्होंने उस भीड़ का भी जिक्र किया जो सोमनाथ मंदिर के बाहर आडवाणी के इंतजार में खड़ी थी। पीएम बोल रहे थे, बीच बीच में वेंकैया नायडू भी कुछ बातों के साथ दखल देते, लेकिन आडवाणी चुप थे। वे एक भी शब्द नहीं बोले, हालांकि उनके हाव-भाव से लग रहा था कि उन्हें अब भी बहुत सारी चीजें याद हैं। आखिर में मोदी जी ने हाथ जोड़े तो आडवाणी जी ने बस एक शब्द कहा-धन्यवाद।
दरअसल पिछले कुछ सालों से आडवाणी ( L K Advani) बेहद कम बोल रहे हैं। ज्यादातर मौकों पर वे चुप ही रहते हैं। इससे पहले रविवार को भाजपा की नेशनल एग्जिक्यूटिव मीटिंग में वे वर्चुअली शामिल हुए। उनके एक करीबी स्टाफ के मुताबिक दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक वे मीटिंग में रहे, लेकिन ऑन द रिकॉर्ड या ऑफ द रिकॉर्ड उन्होंने एक शब्द भी नहीं बोला।

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में आडवाणी को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘सम्मानीय आडवाणी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। लोगों को सशक्त करने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने के लिए उन्होंने जो प्रयास किए, देश इसके लिए उनका ऋणी रहेगा। विद्वता व बुद्धिमत्ता के लिए भी उनका हर ओर सम्मान किया जाता है।’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आडवाणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ”वह भारत के उन सबसे सम्मानित नेताओं में गिने जाते हैं, जिनकी विद्वता, दूरदर्शिता, बौद्धिक क्षमता और राजनय का लोहा सभी मानते हैं। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखे एवं दीर्घायु करे।’
Called on Advani Ji and wished him on his birthday. pic.twitter.com/LBKY9tdyOx
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2021
#WATCH दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की मौजूदगी में अपना जन्मदिन मनाया। (सोर्स:डीडी) pic.twitter.com/iix0qTNMNI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 8, 2021