जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) में पिछले 24 घंटे में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों (3 Terrorists)को ढेर कर दिया है, कुलगाम में 2 जबकि श्रीनगर में एक आतंकी मार गिराया गया है। कुलगाम में एनकाउंटर का आज दूसरा दिन है, कुलगाम में मारे गए आतंकी की पहचान हिजबुल कमांडर शिराज मौलवी और यावर भट्ट के तौर पर हुई है।
कुलगाम में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों (2 Terrorists) को मार गिराया गया। इनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं। मारे गए आतंकियों की पहचान शिराज मोलवी और यावर भट के रुप में हुई है। जबकि श्रीनगर में मारे गए आतंकी की पहचान पुलवामा के आमिर रियाज के तौर पर हुई है, आमिर रियाज आतंकी संगठन गजवातुल हिंद से जुड़ा हुआ था।
श्रीनगर (Srinagar ) बेमिना इलाके में गुरुवार की देर रात आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर घेराबंदी की गई। इस दौरान घेरा सख्त होने पर आतंकियों ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की, लेकिन जवानों ने जवाबी कार्रवाई से उन्हें रोके रखा। उन्हें समर्पण के लिए कई बार कहा गया, पर वे नहीं माने। अंतत: मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली। मारे गए आतंकी आमिर रियाज से एके 47 राइफल बरामद की गई है।
इससे पहले दक्षिण कश्मीर के कुलगाम ( Kulgam ) जिले के चवलगाम में गुरुवार दोपहर सुरक्षाबलों को 2 से 3 आतंकियों की मूवमेंट की सूचना मिली। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और सीआरपीएफ के साथ मिलकर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। घेरा सख्त होने पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षाबलों ने एक जगह छिपे आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन वह नहीं माने। उन्होंने जवानों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को ढेर कर दिया। वह स्थानीय बताया जा रहा है। अंधेरा होने के चलते विशेष एहतियात बरतते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। फिलहाल मुठभेड़ स्थल के पास किसी को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
जम्मू-कश्मीर में इस माह सुरक्षाबलों को पहली बार गुरुवार को दो आतंकियो को मार गिराने में सफलता मिली। इससे पहले पिछले माह अक्तूबर में सुरक्षाबलों ने विभिन्न आतंकवाद विरोधी ऑपरेशनों में 20 आतंकियों को मार गिराया था। इस दौरान सेना के 12 जवान शहीद हुए हैं।
#KulgamEncounterUpdate: Killed #terrorists identified as District commander of HM Shiraz Molvi & Yawar Bhat. Shiraz was active since 2016 & was involved in #recruiting innocent youth into terror ranks & several civilian #killings. A big success for us: IGP Kashmir @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) November 12, 2021