रेल मंत्रालय ( Ministry of Railways ) ने रविवार को एलान किया है कि आगे यात्री सेवा को सामान्य करने के लिए यात्री रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) में कुछ बदलाव किए जाने हैं। इसके लिए अगले सात दिन तक आरक्षण प्रणाली रात में छह घंटे के लिए बंद रहेगी। मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि रेल सेवा को चरणबद्ध तरीके से कोरोना के पहले के दौर में वापस लाया जाएगा और इसके लिए पीआरएस सिस्टम में कुछ बदलाव जरूरी हैं।
रेलवे ( Railways) के मुताबिक, “पीआरएस सिस्टम में यह बदलाव 14 और 15 नवंबर की दरमियानी रात से शुरू होगा। यह 20-21 नवंबर की दरमियानी रात तक जारी रहेगा।”रिजर्वेशन सिस्टम हर रात छह घंटे बंद रहेगा। यात्री रात 11.30 बजे से लेकर सुबह 5.30 बजे तक न तो टिकट रिजर्वेशन करा पाएंगे और न ही तुरंत बुकिंग करा पाएंगे। इसके अलावा टिकट रद्द कराने और इंक्यावरी सेवाओं के साथ कई और सुविधाएं भी बंद रहेंगी। रेलवे ( Railways) की पीआरएस सेवाओं को छोड़कर बाकी सेवाएं बिना किसी रोक-टोक के जारी रहेंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यह काम सिस्टम में डेटा के उन्नयन और नई ट्रेन नंबरों आदि के अद्यतन को सक्षम करने के लिए किया जा रहा है। चूंकि सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में बड़ी मात्रा में पुरानी ट्रेन नंबर (कोरोना से पूर्व वाले) और वर्तमान यात्री बुकिंग डेटा को अपडेट किया जाना है, इसलिए यह कार्य एक श्रृंखलाबद्ध तरीके से रात के समय में किया जाएगा। जिससे टिकटिंग सेवाओं पर कम से कम प्रभाव पड़े और यात्रियों को कम से कम असुविधा हो।
To normalize passenger services & revert back in a phased manner to the pre-covid levels of service, the Railways Passenger Reservation System ( PRS) will be shut down for 6 hrs during the lean business hrs of the night for the next 7 days: Ministry of Railways
— ANI (@ANI) November 14, 2021