Friday, September 20, 2024

Crime, Gujarat, News, States

Gujarat : प्यार करने की बीस साल के युवक को वड़ोदरा में तालिबानी सजा, पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला

Youth tied to tree, beaten to death over love affair in Vadodara

   के     जिले के पडरा के चोकरी गांव में एक में बीस साल के युवक जयेश रावल को युवती से बात करने के जुर्म में कठोर तालिबानी सजा दी गयी ।युवक को उसके घर से अगवा कर लड़की के परिजनों ने पेड़ से बांध दिया और तब तक पीटते रहे जब तक वो मर नहीं गया।

वडोदरा ( Vadodara ) जिले के पडरा तालुका के चोकरी गांव में जब लड़की के परिवार को उनके प्रेम प्रसंग का पता चला तो उन्होंने युवक को उसके घर से अगवा कर लिया, फिर उसे रस्सी से पेड़ से बांधकर पीटा गया। चार-पांच लोगों ने मिलकर युवक को डंडे से पीटा। जिसमें युवा जयेश रावल की मौत हो गई।

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को कुछ लोग पीटते नजर आ रहे हैं।जानकारी के अनुसार मृतक का नाम जयेश रावल था, मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ।
मृतक जयेश के पिता मेलाभाई धुलाभाई रावल का कहना है कि उन लोगों को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए, मृतक के पिता ने कहा, मैं उस वक्त घर पर नहीं था, वो लोग मेरे लड़के को उठाकर ले गए और पेड़ के नीचे उसकी हत्या कर दी

एसपी सुधीर देसाई ने बताया कि “इस मामले में लड़की के पिता, दादा, चाचा और भाई पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है और चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।”गांव में भी कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

Gujarat: Family members of a girl tied her 20-year-old lover to a tree & beat him to death after her mother saw them talking to each other in Vadodara’s Padra

“Father, grandfather, uncle & brother of the girl have been booked & arrested on charges of murder,”says SP Sudhir Desai pic.twitter.com/FNdAoNbzBs

— ANI (@ANI) November 19, 2021

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels