Saturday, September 21, 2024

Crime, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :गोंडा में घर में घुसकर माता-पिता व दो बेटियों को तलवार से काट डाला, तीन की मौत, एक बेटी की हालत नाजुक,हत्यारे पर 50 हजार का इनाम घोषित

3 dead in Gonda as man, wife and 2 daughters were hacked with swords inside their house. Prize of 50000 declared on assailants.

 (  के  (  ) जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है।  यहां पर एक सिरफिरा आशिक परिवार पर कहकर बनकर टूटा। बुधवार की शाम वो तलवार लेकर घर में घुस गया। एक के बाद चार लोगों को काट डाला जिससे तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्ची की हालत गंभीर हो गई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि लड़की की शादी कहीं और तय हो गई थी जिससे प्रेमी नाराज था।

गोंडा ( Gonda ) जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के गल्लामंडी रोड के बगल शिवनगर कॉलोनी में बुधवार की शाम दिल दहलाने वाली घटना हुई। यहां रहने वाले रेलवे के सेवनिवृत्त कर्मचारी देवी प्रसाद (67), देवी प्रसाद की पत्नी पार्वती देवी  (65), देवी प्रसाद की बड़ी बेटी शिंपा  (25) व छोटी बेटी इस्पा  (22) अपने घर में थे। शाम तकरीबन साढ़े छह बजे एक युवक उनके घर पहुंचा और अंदर से चैनल गेट बंद कर लिया। इसके बाद देवी प्रसाद, उनकी पत्नी पार्वती देवी, शिंपा व इस्पा को तलवार से काट डाला। इसमें देवी प्रसाद, उनकी पत्नी पार्वती व शिंपा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देवी प्रसाद की छोटी बेटी इस्पा गंभीर रूप से घायल हो गई।

शिवनगर मोहल्ले के रहने वाले देवी प्रसाद समेत परिवार के तीन लोगों की हत्या के बाद हत्यारा घर की दूसरी मंजिल की छत पर पहुंचा। इसके बाद जब हत्यारे पर देवी प्रसाद के बहू लक्ष्मी की नजर पड़ी तो उसके चिल्लाते ही हत्यारा रस्सी के सहारे छत से कूदकर भाग निकला।

शिवनगर के रहने वाले सेवानिवृत्त रेलकर्मी देवी प्रसाद के घर पहुंचने से पहले हत्यारा अपने साथ एक गैलन में पेट्रोल, तलवार, असलहे व रस्सी लेकर आया था। उसने शिंपा समेत पूरे परिवार के लोगों को मार डालने की प्लानिंग की थी। इसलिए पूरी तैयारी से आया था। माना जा रहा है कि देवी प्रसाद का बेटे के घर में न होने से उसने पेट्रोल का इस्तेमाल नहीं किया और तलवार से वारदात को अंजाम दिया।

देवी प्रसाद की बहू लक्ष्मी ने बताया कि उनकी ननद शिंपा शहर के एक ही निजी अस्पताल में काम करती थी। लक्ष्मी के पति अशोक सुबह लखनऊ गये थे। घटना के वक्त लक्ष्मी घर की दूसरी मंजिल पर थी। आरोपी दूसरी मंजिल पर उन्हें भी मारने के लिए पहुंचा था। मगर उनके शोर मचाने पर वह छत से रस्सी के सहारे कूदकर भाग निकला। लक्ष्मी के मुताबिक मारने वाला युवक कानपुर का रहने वाला है। उसका नाम मनोज है। वह उनकी ननद शिंपा को पिछले दो साल से फोन करके शादी का दबाव बना रहा था। उन्होंने बताया कि शिंपा की शादी अभी तय हुई है। लक्ष्मी के मुताबिक बुधवार की सुबह से ही वह फोन करके शिंपा को मारने की धमकी दे रहा था।

डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रेम प्रसंग में एक ही परिवार के चार लोगों पर हमला किया गया है। जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है, एक की हालत नाजुक है।ट्रिपल मर्डर के संदिग्ध का पुलिस ने फोटो जारी किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने  ₹50,000 का इनाम घोषित कर दिया है ।पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि संदिग्ध युवक का नाम अशोक (पुत्र रामहेतु) है और वह उन्नाव जिले के धानीखेड़ा थाना बीघापुर का रहने वाला है।

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels