Saturday, September 21, 2024

INDIA, News, World

सीबीआई के विशेष निदेशक प्रवीण सिन्हा इंटरपोल की शीर्ष समिति के लिए निर्वाचित, दिल्ली में होगी 90 वीं इंटरपोल महासभा 2022 

Interpol elects India's Praveen Sinha in its top panel

 ( ) के विशेष निदेशक   (   ) को आज इंटरपोल( Interpol ) की कार्यकारी समिति में एशिया के लिए प्रतिनिधि के रूप में चुना गया। वह भारत की ओर से उम्मीदवार थे। बताया कि इस चुनाव में भारतीय उम्मीदवार को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा लेकिन पूरी दुनिया में ‘‘बेहद समन्वित’’ प्रचार अभियान के चलते वह इसमें विजयी हुए।

खबरों के मुताबिक, यह एक कठिन चुनाव था जिसमें भारत दो पदों के लिए चार अन्य प्रतियोगियों चीन, सिंगापुर, कोरिया और जॉर्डन के खिलाफ मुकाबला कर रहा था। चुनाव इस्तांबुल (तुर्की) में चल रहे 89वें इंटरपोल ( Interpol ) महासभा के दौरान हुए थे। अब  90 वीं इंटरपोल महासभा 2022 में नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी।

आज की जीत दुनिया भर में एक गहन और अच्छी तरह से समन्वित चुनाव अभियान का परिणाम रहा। विभिन्न स्तरों पर द्विपक्षीय संबंधों में मित्र देशों से महत्वपूर्ण समर्थन मांगा गया था। भारतीय दूतावासों और उच्चायोगों ने मेजबान सरकारों के साथ नियमित रूप से संवाद बनाए रखा।

   () के अहमद नसीर अल रईसी इंटरपोल ( Interpol )के नए चीफ होंगे। वो इस पद पर चार साल रहेंगे। गुरुवार को तुर्की के इस्तांबुल में हुई इंटरपोल के 140 सदस्य देशों की मीटिंग में नसीर को इंटरपोल प्रेसिडेंट चुना गया। उन्होंने चेक रिपब्लिक के कर्नल सैकरा हर्वेनकोवा को हराया।

डॉक्टर अहमद नसीर अल रईसी फिलहाल यूएई की होम मिनिस्ट्री में इंस्पेक्टर जनरल हैं। उन्हें सख्त एडमिनिस्ट्रेटर माना जाता है, वो देश के इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट में भी रह चुके हैं। इंटरपोल 1920 में बना था। इसके बाद से यह पहला मौका है जब मध्यपूर्व यानी मिडिल-ईस्ट से कोई अफसर इंटरपोल का चीफ बना है।

   यूएई  के राष्ट्रपति शेख खलीफा के डिप्लोमैटिक एडवाइजर अनवर सईद ने कहा- हम रईसी को इस पद पर चुने जाने के लिए बधाई देते हैं। वो बहुत काबिल अफसर हैं और उनका चुनाव बताता है कि ुए  में कानून के कितने अच्छे अधिकारी हैं।

From Turkey ?? to India ??

The #INTERPOLGA is held in a different location every year, and the 90th INTERPOL General Assembly will be held in New Delhi in 2022. pic.twitter.com/5OGmQb54zJ

— INTERPOL (@INTERPOL_HQ) November 25, 2021

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels