Sunday, April 20, 2025

COVID-19, Health, INDIA, Karnataka, News, States

Karnataka: कर्नाटक का धारवाड़ मेडिकल कॉलेज कोरोना संक्रमित ,281 स्टूडेंट्स और स्टॉफ संक्रमित मिले,1822 की रिपोर्ट अभी आना बाकी

Covid cases rise to 281 at Dharwad medical College , some samples sent for genome sequencing

 ( ) के धारवाड़ मेडिकल कॉलेज (  Dharwad medical College ) में कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट्स और स्टॉफ की संख्या बढ़कर 281 हो गई है। यहां शनिवार को 99 स्टूडेंट्स पॉजिटिव मिले हैं। धारवाड़ के डीएम  नितेश पाटिल ने कहा- अभी 1822 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है। यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

धारवाड़ मेडिकल कॉलेज (  Dharwad medical College ) में 2 दिन पहले, बुधवार को यहां 66 मेडिकल स्टूडेंट संक्रमित मिले थे। इसके बाद बड़ी संख्या में टेस्ट कराए गए। इन टेस्ट की रिपोर्ट आने पर शुक्रवार को 116 टीचर और स्टूडेंट्स संक्रमित पाए गए थे। इससे पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 182 हो गया था।

स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा, “वायरस के प्रकार का पता लगाने के लिए जीनोम अनुक्रमण के लिए कुछ नमूने भेजे गए हैं। रिपोर्ट दिसंबर के पहले सप्ताह तक आने की उम्मीद है।

संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने कॉलेज के 500 मीटर के दायरे में मौजूद सभी शिक्षण संस्थानों में रविवार तक छुट्टी कर दी है। डीएम  ने कहा है कि मेडिकल कॉलेज कैंपस में मौजूद करीब 3 हजार लोगों के भी एंटीजन और RT- PCR टेस्ट किए जा रहे हैं। कॉलेज प्रशासन को कैंपस में किसी भी शख्स के आने-जाने पर रोक लगाने के लिए कहा गया है। लोगों को इलाज करा रहे स्टूडेंट्स से मिलने की भी अनुमति नहीं है।

धारवाड़ मेडिकल कॉलेज (  Dharwad medical College ) के हेल्थ ऑफिसर्स ने कहा कि 17 नवंबर को कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन हुआ था, उससे ही कोरोना फैलने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, सभी संक्रमितों के फुली वैक्सीनेटेड होने की वजह से कोई गंभीर केस नहीं मिला है। सभी संक्रमितों को क्वारैंटाइन कर इलाज किया जा रहा है।मेडिकल कॉलेज का बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) बंद कर दिया गया है।

इसी तरह बेंगलुरु के पास एक निजी नर्सिंग कॉलेज में भी 12 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, शुक्रवार को इस बात का पता चलते ही इस कॉलेज को फिलहाल बन्द कर दिया गया है, कॉलेज में पढ़ने वाले दूसरे स्टूडेंट्स और स्टाफ के सेम्पल्स लिए गए हैं। चिंता में डालने वाली खबर बेंगलुरू के पास डोम्म्सन्दरा में स्तिथ एक इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल से भी आई है। यहां 18 साल की उम्र से कम उम्र के 33 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा एक स्कूल स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव है।

कर्नाटक में शुक्रवार को 402 नए कोरोना केस और 6 मौतें दर्ज की गईं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के 6,611 सक्रिय मामले हैं। कर्नाटक ने महामारी की शुरुआत के बाद से कुल 29.94 लाख केस दर्ज किए हैं। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में 277 लोग ठीक हुए हैं। शुक्रवार बेंगलुरु शहर, दक्षिण कन्नड़, धारवाड़, हसन, कोडागु और रायचूर में एक-एक मौतों को मिलाकर कुल 6 मौतें दर्ज की गई हैं।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels