भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने त्रिपुरा निकाय चुनाव( Tripura Civic Elections) में विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया है। अगरतला नगर निगम सहित 14 अर्बन बॉडीज में हुए चुनाव में बीजेपी ने कुल 334 वार्ड में से 329 पर कब्जा जमा लिया। अगतला में तो सभी 51 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। कुल 334 सीटों में से 222 पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 81.54 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। कुल 222 में से 217 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की, जबकि 112 पर उसके प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए।
त्रिपुरा में भाजपा ने एक तरफा मुकाबले में अगरतला की सभी 51 सीटों पर कब्जा किया। इसके अलावा अन्य शहरों के निकाय चुनाव में भी जबरदस्त जीत हासिल की। इस चुनाव में टीएमसी और सीपीआई माले का निराशाजनक प्रदर्शन रहा। अगरतला से तो दोनों पार्टियों को एक भी सीट नहीं मिली।
त्रिपुरा निकाय चुनाव ( Tripura Civic Elections)में भाजपा की शानदार जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “लोगों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वे सुशासन की राजनीति को प्राथमिकता देते हैं। मैं त्रिपुरा भाजपा को स्पष्ट समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। ये आशीर्वाद हमें त्रिपुरा में प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण के लिए काम करने की अधिक शक्ति देते हैं”।
वहीं अपने संदेश में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “मैं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब, राज्य भाजपा अध्यक्ष और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देता हूं। यह लोकतंत्र की जीत है।”
उन्होंने कहा कि त्रिपुरा निकाय चुनाव ( Tripura Civic Elections)में भाजपा ने घोषित 334 वार्डों में से 329 वार्ड जीते। इस पोल में ओपी को 5 सीटें मिली थीं। भाजपा ने 14 नगर निकायों में से 11 में लगभग 100% सीटें जीती हैं। पानीसागर नगर पंचायत में भाजपा 13 में से 12 सीटों पर विजयी हुई और अंबासा की 12 सीटें हासिल की।
हालांकि टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ट्विटर पर कहा कि यह उनकी पार्टी के लिए ”20 प्रतिशत मत” हासिल करना ”असाधारण” बात है, जिसकी त्रिपुरा में न के बराबर उपस्थिति थी।
उन्होंने ट्वीट किया, ”हमने बमुश्किल 3 महीने पहले अपनी गतिविधियां शुरू कीं, इसके बावजूद हमें यह प्रतिक्रिया मिली है जबकि भाजपा ने त्रिपुरा में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी । त्रिपुरा टीएमसी के सभी बहादुर सैनिकों को उनके अनुकरणीय साहस के लिए बधाई।”
The people of Tripura have given a clear message – that they prefer politics of good governance. I would like to thank them for the unequivocal support to Tripura BJP. These blessings give us greater strength to work for the welfare of each and every person in Tripura: PM Modi pic.twitter.com/cXRmOcKOzl
— ANI (@ANI) November 28, 2021