Sunday, April 20, 2025

INDIA, News, Social Media

जैक डॉर्सी ने दिया ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा, भारतीय मूल के पराग अग्रवाल होंगे ट्विटर के नए सीईओ

Indian-Origin Parag Agrawal To Replace Jack Dorsey As Twitter CEO

Indian-Origin Parag Agrawal To Replace Jack Dorsey As Twitter CEOमाइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट   ) के सह संस्थापक जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ने सोमवार को कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद  ट्विटर ( Twitter ) कंपनी के बोर्ड ने मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) भारतीय मूल के पराग अग्रवाल (Parag Agrawal ) को कंपनी का नया सीईओ नियुक्त करने का एलान किया है।

पराग ( Parag Agrawal )ने आईआईटी बॉम्बे और अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।डॉर्सी ने एक बयान में कहा, मैंने ट्विटर को छोड़ने का फैसला लिया है क्योंकि मेरा मानना है कि कंपनी अब अपने संस्थापकों से आगे बढ़ने केलिए तैयार है। अग्रवाल को लेकर डॉर्सी ने कहा कि मुझे सीईओ के तौर पर पराग पर विश्वास है। पिछले 10 वर्षों में यहां उनका काम बेहद शानदार रहा है।

पराग अग्रवाल (Parag Agrawal ) ने ट्वीट किया जैक और हमारी पूरी टीम के लिए गहरा आभार और भविष्य के लिए अत्यधिक उत्साह। यहां वह नोट है जो मैंने कंपनी को भेजा था। आपके विश्वास और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद।

जैक की लगातार मेंटरशिप, सहयोग और भागीदारी के लिए मैं उनका आभारी हूं। जैक डॉर्सी के नेतृत्व में कंपनी ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं मैं उनको आगे बढ़ाने के लिए तैयार हूं।

अग्रवाल ने कहा, इस समय पूरी दुनिया हमें देख रही है। आज के इस समाचार को लेकर लोग अलग-अलग विचार प्रदर्शित करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वो ट्विटर और हमारे भविष्य की परवाह करते हैं। यह इसका संकेत है कि हमारे काम का महत्व है। आइए दुनिया को ट्विटर की पूरी क्षमताएं दिखाएं।

ट्विटर के साथ जुड़ने से पहले पराग अग्रवाल याहू, माइक्रोसॉफ्ट और एटीएंडटी जैसी दिग्गज अमेरिकी कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं। पराग अग्रवाल की नियुक्ति के अलावा ट्विटर ने 2016 से कंपनी के बोर्ड सदस्य ब्रेट टेलर को तत्काल प्रभाव से बोर्ड का स्वतंत्र अध्यक्ष बनाने की घोषणा भी की है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels