Sunday, April 20, 2025

Andhra Pradesh, INDIA, Nature, News, Odisha

चक्रवाती तूफान जवाद से खतरा, रेलवे ने रद्द की 95 ट्रेनें,ओडिशा में हाई अलर्ट, पीएम मोदी ने ली बैठक

Cyclone Jawad likely to hit Andhra, Odisha coasts on Saturday,95 Trains cancelled for three days

जवाद( Cyclone Jawad  ) के आंध्रप्रदेश व   के तट से टकराने के अनुमान को देखते हुए गुरुवार से अगले तीन दिनों के लिए 95 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। तूफान जवाद तीन या चार दिसंबर को आंध्र-ओडिशा के तट से टकरा सकता है।

 दक्षिणी अंडमान और बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात ‘जवाद'( Cyclone Jawad  ) ने कई राज्यों की चिंता बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को चक्रवात की तबाही से निपटने के लिए किए जा रहे इंतजामों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य की एजेंसियों को बचाव कार्य से संबंधित कई निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें इस बात की हर संभव कोशिश करनी है कि चक्रवात से जान-माल की क्षति न हो। राहत कार्य के इंतजाम भी पहले से कर लिए जाएं।

पूर्वी तटीय रेलवे ने गुरुवार को कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऐहतियातन विभिन्न स्थानों से चलने वाली और क्षेत्र से गुजरने वाली 95 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को 2 से 4 दिसंबर तक निरस्त किया है।

ईस्ट कोस्ट रेलवे  के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर विश्वजीत साहू ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि चक्रवाती तूफान जवाद  के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा के ध्यान में रखकर 95 ट्रेनों को रद्द किया गया है। साहू ने कहा कि ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा संचालित व इस क्षेत्र से गुजरने वाली अप-एंड-डाउन मिलाकर 95 ट्रेनों को 3 और 4 दिसंबर के लिए बाधित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इन रद्द ट्रेनों के बीच पुरी से नई दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, नंदनकानन एक्सप्रेस के साथ भुवनेश्वर से दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को अप और डाउन ट्रेनें भी शामिल हैं।

उधर, मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान जवाद ( Cyclone Jawad  )4 दिसंबर की सुबह दक्षिण ओडिशा तट पर पहुंच सकता है। गुरुवार दोपहर अंडमान सागर के मध्य भागों पर कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है। वहीं, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान सागर पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने तथा अगले 12 घंटे में दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक दबाव में केंद्रित होने की संभावना है।

ओडिशा में तूफान से प्रभावित होने वाले जिलों में गंजाम, गजपति, पुरी, नयागड़, खुर्दा, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, ढेंकानाल, कटक, भद्रक, बालेश्वर और मयूरभंज शामिल हैं। वहीं ओडिशा के तटीय जिलों के साथ आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विशाखापत्तनम और विजयनगरम जिले के ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels