पंजाब (Punjab) में मुक्तसर ( Muktsar ) जिले में शुक्रवार देर शाम को भूदड़ गांव में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी चरणदास की 2 लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर बाइक पर आए। घटना तब हुई जब डेरा प्रेमी चरणदास गांव में ही अपनी करियाना की दुकान पर बैठा था। डेरा प्रेमी चरणदास श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के केस में नामजद था। उसे गोली मारने के बाद हत्यारे बाइक पर फरार हो गए। वारदात की जानकारी मिलते ही मुक्तसर के एसएसपी सरबजीत सिंह खुद घटनास्थल पर पहुंच गए।
मुक्तसर ( Muktsar ) जिले के भूदड़ गांव में रहने वाले 40 साल के चरणदास कई बरसों से सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी थे। वह गांव में ही करियाना की दुकान चलाते थे। शुक्रवार शाम तकरीबन 8 बजे चरणदास अपनी दुकान पर बैठे थे। उस समय परिवार के कई अन्य सदस्य भी दुकान में ही मौजूद थे। चरणदास पारिवारिक सदस्यों से बातचीत कर रहे थे कि बाइक पर 2 युवक उनकी दुकान के सामने आकर रुके। उनमें से एक युवक बाइक को स्टार्ट रखकर उसके ऊपर ही बैठा रहा जबकि दूसरा उतरकर दुकान में पहुंचा। उसने सफेद कुर्ता-पायजामा पहन रखा था और दाढ़ी रखी हुई थी।
दुकान के काउंटर पर पहुंचकर युवक ने चरणदास से चीनी और चाय पत्ती देने को कहा। चरणदास जैसे ही लिफाफे में चीनी डालने लगे, युवक ने अचानक पिस्तौल निकाली और उन्हें गोली मार दी। गोली चरणदास के माथे में लगी और वह नीचे गिर पड़े। उधर गोली मारते ही युवक भागते हुए बाइक तक पहुंचा और फिर दोनों हमलावर फरार हो गए।
मुक्तसर (Muktsar ) जिले में डेरा प्रेमी चरणदास पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का केस दर्ज है। अप्रैल-2018 में घरेलू विवाद में उसने सौगंध उठाने के लिए नंगे सिर ही गांव के गुरुद्वारे में पहुंचकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब को उठा लिया था। इसके बाद बेअदबी का मामला दर्ज करते हुए उसे नामजद किया गया।(Muktsar )