अपने बयानों से विवादों में रहने वाली बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) को शुक्रवार को पंजाब (Punjab) में किसानों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को मनाली से मुंबई जाते समय कीरतपुर साहिब टोल प्लाजा पर कंगना रनौत के काफिले को किसानों ने घेर लिया। इस दौरान किसान कंगना से उनके बयानों के लिए माफी की मांग करते रहे। तनाव बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल भी बुला लिया गया। काफी देर हंगामा होता रहा। करीब दो घंटे बाद आखिरकार कंगना ने माफी मांगी जिसके बाद किसानों ने उन्हें जाने दिया।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) ने अपने सोशल मीडिया पर लाइव आकर बताया कि, ‘जैसे ही मैंने पंजाब में कदम रखा कुछ लोगों की भीड़ ने मुझ पर हमला कर दिया। यह लोग खुद को किसान कह रहे हैं।’ वीडियो के जरिए कंगना ने अपनी कार रोके जाने पर किसानों पर अपना गुस्सा निकाला। सोशल मीडिया पर शेयर कर किए गए वीडियो में अभिनेत्री ने कहा कि ‘मैं अभी हिमाचल से निकली हूं, क्योंकि मेरी फ्लाइट कैंसिल हो गई है। लेकिन यहां पंजाब आते ही कुछ लोगों ने मुझे रोक लिया। यह लोग मुझे गंदी गालियां दे रहे हैं और मुझे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं’।
अभिनेत्री ने आगे कहा कि, ‘ऐसे समय में अगर मेरे साथ सुरक्षा ना हो तो मेरा क्या होगा। यह अविश्वसनीय है। इतनी सारी पुलिस यहां मौजूद है, इसके बाद भी मुझे निकलने नहीं दिया जा रहा है। कंगना ने सवाल किया कि क्या मैं कोई पॉलिटिशन हूं, या मैं कोई पार्टी चलाती हूं, जो इस तरह मेरी गाड़ी को रोका गया है।’ उन्होंने कहा कि ‘कई लोग मेरे नाम से राजनीति कर रहे हैं। यह उसी का नतीजा है कि मेरी गाड़ी की घेराबंदी की गई है। अगर यहां पुलिस मौजूद नहीं होती तो मेरी खुलेआम लिंचिंग की जाती।’
इसके बाद कंगना वीडियो में भीड़ में मौजूद महिलाओं से बात करती भी नजर आईं। इस दौरान कंगना ने उनसे कहा कि, ‘मैंने आपके लिए ऐसा नहीं कहा था। मेरा यह बयान शाहीन बाग की औरतों के लिए था।’ दरअसल, महिलाएं कंगना के उस बयान से नाराज है जिसमें उन्होंने कहा था कि किसान आंदोलन से आईं कई महिलाएं 100 रुपये में लाई गई हैं।
जानकारी के मुताबिक कंगना मनाली से चंडीगढ़ जा रही थी। इसी दौरान रोपड़ में चंडीगढ़- उना हाईवे पर किसानों ने जाम लगाकर उन्हें रोक लिया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था। लेकिन किसानों ने उनकी गाड़ी को आगे नहीं जाने दिया। अभिनेत्री की गाड़ी की घेराबंदी कर वह उनसे माफी की मांगने को कह रहे थे।
काफी देर तक किसानों का विरोध झेलने के बाद भीड़ ने कंगना को जाने दिया। इसके बाद कंगना ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। इसमें वे कहती नजर आईं कि मैं अपने शुभचिंतकों से कहना चाहती हूं कि मैं यहां से निकल चुकी हूं। मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं। उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मेरी मदद की। पंजाब पुलिस और सीआरपीएफ का भी शुक्रिया।
Punjab | Farmers stopped actor Kangana Ranaut’s car near Ropar & protested against her over her statements on farmers protest
“If the police personnel were not present here, lynching would’ve happened, shame on these people,” says Kangana Ranaut pic.twitter.com/Rd37EQfpfT
— ANI (@ANI) December 3, 2021