Monday, April 21, 2025

Crime, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :आगरा में युवा कारोबारी योगेश मिश्रा ने पत्नी-बेटी के साथ की आत्महत्या, चार पेज के सुसाइड नोट में लिखा- कोई कुछ साथ लेकर नहीं जाएगा, जैसे मैं

Young Agra entrepreneur Yogesh Mishra commits suicide with wife and daughter leaving 4-pg suicide note

Young Agra entrepreneur Yogesh Mishra commits suicide with wife and daughter leaving 4-pg suicide note  (  के  (Agra)  में सिकंदरा के पश्चिमपुरी स्थित बंशी विहार कालोनी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवा कारोबारी( Young entrepreneur )का शव फंदे पर उनके ऑफिस में मिला। जबकि पास ही फर्श पर पत्नी की लाश थी। सूचना पाकर जब पुलिस पहुंची तो ऑफिस से 5 किमी दूर घर पर उनकी दो बेटियों की भी तबीयत बिगड़ने की जानकारी हुई। पुलिस वहां पहुंची तो एक बेटी की मौत हो चुकी थी। दूसरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस को कमरे से एक  भी मिला है। इसमें दंपति ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है। लिखा, सभी प्रेम से रहिए, क्योंकि इस दुनिया से कोई कुछ लेकर नहीं जाएगा, जैसे मैं’।

 मरने वालों में युवा कारोबारी( Young entrepreneur ) योगेश मिश्रा (35) पुत्र सुनहरी लाल मिश्रा और उनकी पत्नी प्रतीची मिश्रा हैं। उनकी दो बेटी आध्या और काव्या भी एक अन्य घर में मिली हैं। इनमें से पांच साल की काव्या की मृत्यु हो गई है। घटना की जानकारी कर्मचारी के ऑफिस आने पर हुई। जब घर में कोई हलचल नहीं हुई तो कर्मचारी और पड़ोसियों को कुछ शक हुआ। उन्होंने आगरा (Agra) पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची तब दंपती के शव मिले।

योगेश   ( ) जनपद, जमुनापुरा, थाना बागवाला के निवासी हैं।आगरा (Agra)  में ऑनलाइन बैटरी-इनवर्टर का व्यापार करते थे। पश्चिमपुरी के बंसी बिहार में एक मकान में ऑफिस बना रखा था और मारुति स्टेट फेस-टू में हाल निवासी थे। उनकी आध्या और काव्या दो बेटियां हैं। काव्या की उम्र पांच वर्ष की है और आध्या की उम्र 11 वर्ष बताई गई है। शुक्रवार को पति-पत्नी के शव कार्यालय मिले और बच्चे घर पर मिले। अनुमान लगाया जा रहा है कि घर पर बच्चों को कुछ खिलाया गया है। काव्या की मृत्यु हो चुकी है।

युवा कारोबारी( Young entrepreneur ) योगेश मिश्रा की बड़ी बेटी आव्या ने बताया कि गुरुवार को पापा-मम्मी, मैं और छोटी बहन काव्या साथ ही ऑफिस गए थे। वहां हमने साथ खाना खाया था। रात 8 बजे पापा हम दोनों बहनों को घर छोड़ने आए थे। 8.30 बजे वे फिर ऑफिस गए और रात 10 बजे लौटे। आव्या ने बताया कि वह रात को अपनी दादी सरोज मिश्रा के साथ सोई थी, जबकि छोटी बहन काव्या पापा के साथ दूसरे कमरे में सोई थी। सुबह साढे़ छह बजे पापा आफिस चले गए थे। सुबह नौ बजे जब वो जागी तो उसने बहन काव्या को देखा। उसके होंठ काले पड़े थे। इस पर उसने दादी व अन्य लोगों को बुलाया। इसके बाद उसे इलाज के लिए ले गए थे। आव्या ने बताया कि मम्मी-पापा के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ था।

 योगेश मिश्रा ने घर से 5 किमी दूर बंशी विहार कॉलोनी में अपना ऑफिस बना रखा था। सुबह 9 बजे जब ऑफिस का कर्मचारी वहां पहुंचा तो उसने देखा कि योगेश का शव फंदे से लटका था। पत्नी प्रतिची की लाश भी वहीं फर्श पर पड़ी थी।योगेश के आफिस से पुलिस ने फाइल में एक चार पन्ने का सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें मौत का जिम्मेदारी उन्होंने खुद की बताई है।

बताया गया है कि योगेश कई दिनों से किसी बात को लेकर तनाव में था। पूरे परिवार के साथ आत्महत्या की योजना पति-पत्नी ने मिलकर बनाई है।आगरा (Agra) पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है, उसके अंतिम पेज पर पति-पत्नी दोनों के साइन है। इतना ही नहीं   से पहले उन्होंने व्यवस्थित तरीके से सुसाइड नोट को एक फाइल में रखा। फाइल के ऊपर बड़ा पर्चा चिपकाया, जिस पर लिखा था सुसाइड नोट। सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी मां और बहन को संबोधित किया है और मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels