Monday, July 01, 2024

Bollywood, Crime, INDIA, Maharashtra, News, States

Maharashtra: मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोकी गईं जैकलीन फर्नांडीज , 200 करोड़ रुपये  की वसूली से जुड़ा है मामला

Actor Jacqueline Fernandez Stopped From Leaving India Over Extortion Case

 (  )को रविवार शाम मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक दिया गया। वह सलमान खान के ‘द-बैंग’ टूर के लिए रियाद जा रहीं थीं। जैकलीन फर्नांडिस से 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ चल रही है। यह मामला धोखाधड़ी केस में    से जुड़ा है। इसी सिलसिले में उन्हें रोका गया है।

जानकारी के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडीज ( Jacqueline Fernandez  )अपने एक शो के लिए विदेश जा रही थीं लेकिन उन्हें देश से बाहर जाने के लिए मना कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक,  ()  के लुक आउट सर्कुलर की वजह से जैकलीन को एयरपोर्ट पर रोका गया है और विदेश नहीं जाने दिया जा रहा है।

हाल ही में, एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें ईडी ने दावा किया गया कि सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज( Jacqueline Fernandez  )को करोड़ों के गिफ्ट दिए हैं। ईडी के मुताबिक, साल 2021 के जनवरी महीने में सुकेश और जैकलीन की बातचीत शुरू हुई थी और तब से ही दोनों काफी क्लोज हैं। इस दौरान सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के गिफ्ट दिए थे। इसमें कई ज्वैलरी, डायमंड जैसे कई लग्जरी चीजें शामिल हैं। इतना ही नहीं, सुकेश ने जैकलीन को 36 लाख की चार पर्शियन बिल्ली और 52 लाख का एक और गिफ्ट दिया था। दावा तो ये भी किया जाता है कि जब सुकेश जमानत से बाहर आया था तब वह और जैकलीन चेन्नई में एक साथ होटल में रुके थे।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels