Wednesday, July 03, 2024

COVID-19, Health, Law, World

जॉर्डन में ऑक्सीजन की कमी से 10 कोरोना मरीजों की मौत मामले में अस्पताल निदेशक समेत पांच को तीन साल की जेल

Five including hospital director jailed for three years in the death of 10 corona patients due to lack of oxygen in Jordan

Five including hospital director jailed for three years in the death of 10 corona patients due to lack of oxygen in Jordanजॉर्डन की एक   (Jordan  court ) ने रविवार को राज्य के शहर साल्ट में एक अस्पताल के निदेशक समेत पांच  को 10 कोरोना रोगियों की मौत के मामले में तीन साल जेल की सजा सुनाई है। दरअसल, कोर्ट ने माना कि कोरोना मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई और इसके लिए के  निदेशक को दोषी ठहराते हुए फैसला सुनाया।

 जॉर्डन की कोर्ट (Jordan  court ) ने साल्ट शहर  में राजकीय अस्पताल के  निदेशक अब्देल रजाक अल-खशमान और उनके चार वरिष्ठ सहयोगियों को मौत के लिए जिम्मेदार पाया। जिन मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा था, उनकी मार्च में मृत्यु हो गई, जब एक COVID-19 वार्ड में लगभग एक घंटे तक ऑक्सीजन खत्म होने के बाद स्टाफ कार्रवाई करने में विफल रहा।इसमें कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन सपोर्ट निकालने के बाद मौत हो गई थी।

हालांकि, निदेशक अदालत ( Jordanian court ) के फैसले के खिलाफ 10 दिनों के भीतर अपील कर सकते हैं। बीते मार्च में जॉर्डन के एक अस्पताल में 10 कोरोना रोगियों की मौत हो गई थी, इसके बाद लोगों ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किए थे।

यहां तक कि इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री नजीर ओबेदत( Nathir Obeidat  ) ने इस्तीफा तक दे दिया था। इस त्रासदी के बाद जॉर्डन (Jordan  ) के किंग अब्दुल्ला द्वितीय( King Abdullah  )ने राजकीय अस्पताल का दौरा किया था, और अस्पताल के  स्वास्थ्य अधिकारियों को सार्वजनिक रूप से डांटा, जहां सैकड़ों नाराज  लोगों और प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को तैनात किया गया था, जो परिसर को घेर रहे थे।

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels