राजीव गांधी टेक्निकल यूनिवर्सिटी,भोपाल के निदेशक प्रोफेसर मुकेश पांडेय( Prof.Mukesh Pandey )को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय , झांसी का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। पांडेय जल्द ही को कार्यभार संभाल सकते हैं।
गौरतलब है कि, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो. जे. वी. वैशंपायन के कार्यकाल पूरा होने के बाद बीते 8 नवंबर को हरकोट बटलर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति प्रो. समशेर को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था।
आपको बता दें, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 10 जनवरी को होना प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम से जुड़े कई निर्णय कुलपति को लेने हैं। अब ऐसी उम्मीद है कि यह सभी निर्णय जल्द से जल्द ले लिए जायेंगे।
करीब लगभग 25 दिन के इंतजार के बाद आखिरकार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को अपने स्थाई कुलपति मिल चुके हैं। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने नियमित कुलपति ( Vice-Chancellor ) की नियुक्ति कर दी है। नए कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय का कार्यकाल चार्ज संभालने के बाद तीन साल के लिए होगा।
प्रो. मुकेश पांडेय ( Prof.Mukesh Pandey )ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में कहा कि आईटीएचएम, फूड टेक्नोलॉजी, एमबीए विभाग को और मजबूत बनाएंगे। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए बुंदेलखंड में काफी काम किया जा सकता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षकों, छात्रों को तैयार करेंगे। वह एक-दो दिन में कार्यभार ग्रहण कर लेंगे।