Saturday, September 21, 2024

INDIA, News, PM Narendra Modi, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :’काशी दर्शन’ के लिए देर रात में निकले पीएम मोदी, वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पहुंच लोगों को चौंकाया

PM Modi In Varanasi

( PM Modi )अपने हर दौरे में कोई ऐसा निर्णय लेते रहे हैं, जिससे उन्होंने लोगों को कई बार चौंकाया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात में एक बजकर 13 मिनट पर   का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री का फ्लीट स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के सर्कुलेटिंग एरिया में आकर रुका। यहां से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर पहुंचे। स्टेशन की व्यवस्थाओं और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। करीब दस मिनट ठहरने के बाद रवाना हुए। इसके पूर्व प्रधानमंत्री ने विश्वनाथ धाम का पुनः अवलोकन किया। गोदौलिया चौराहे पर कुछ आम लोगों से भी मुलाकात की।

बनारस रेलवे स्टेशन का भ्रमण  की तस्वीर साझा करते हुए पीएम मोदी ( PM Modi )ने कहा कि ”अगला पड़ाव… बनारस स्टेशन. हम रेल संपर्क बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छ, आधुनिक और यात्री के अनुकूल रेलवे स्टेशनों को बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi )ने सोमवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद पीएम मोदी गंगा आरती देखने के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचे। इसके लिए विवेकानंद क्रूज का इंतजाम किया गया था। उनके साथ क्रूज पर  योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्‌टर, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा भी मौजूद थे।

Inspecting key development works in Kashi. It is our endeavour to create best possible infrastructure for this sacred city. pic.twitter.com/Nw3JLnum3m

— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2021

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels