जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को ढेर करने में सफलता मिली है।
पुलवामा (Pulwama) के राजपुरा इलाके के उसगाम पथरी में मध्यरात्रि से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आज बुधवार तड़के एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकी की पहचान फिरोज अहमद डार के तौर पर हुई है और ये हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से संबंधित था। आतंकी के शव व उससे बरामद हथियारों को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।
आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने भी पुलवामा मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मारे गए आतंकी की पहचान फिरोज अहमद डार के तौर पर बताई जा रही है। फिरोज वर्ष 2017 से कश्मीर में सक्रिय था और कई मामलों में वांछित था। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। हालांकि पुलिस विभाग ने अधिकारिक तौर पर इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से संबंधित फिरोज पुलवामा का ही रहने वाला था।
इससे पहले राजोरी और पुंछ में आतंकी वारदातों के लिए खास प्रशिक्षण लेकर आए लश्कर-ए-ताइबा के पाकिस्तानी आतंकी को मंगलवार सुरक्षा बलों ने बहरामगला क्षेत्र में ढेर कर दिया। उसका एक साथी जंगल में भाग निकला। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है।
आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन देर शाम तक जारी था। मारे गए आतंकी की पहचान पाकिस्तान के रहने वाले अबू जरारा के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक एके-47 राइफल, चार मैगजीन, एक ग्रेनेड, पाउच, भारतीय मुद्रा के कुछ रुपये बरामद हुए हैं।
#Encounter has started at Usgam Pathri, Rajpura area of #Pulwama. Police and security forces are on the job. Further details shall follow. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 14, 2021
#UPDATE | One unidentified terrorist neutralized. The operation is underway. Details awaited: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) December 15, 2021