छिंदवाड़ा (Chhindwara ) जिले के परासिया के मान पेट्रोल पंप पर सोमवार दोपहर अज्ञात हमलावरों ने वकील ( Lawyer )को सरेआम घेरकर तलवार से काटकर मार डाला । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वकील को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव है।
जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा (Chhindwara ) जिले के मंगली बाजार चांदामेटा निवासी रितेश चौरिया (32) पेशे से एडवोकेट ( Lawyer )थे। मान पेट्रोल पंप के पास पीछे से आए दो बाइक सवारों ने तलवार से हमला कर दिया।वह लहूलुहान हो गया। वकील ने भागने की कोशिश भी की। पेट्रोल पंप की केबिन में जाकर बेसुध होकर गिर गया। घटना के बाद दोनों हमलावर फरार हो गए।
जिस पेट्रोल पंप पर हत्याकांड को अंजाम दिया, वह थाने से महज 500 मीटर दूर है। थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुए हत्याकांड के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।
बताया जा रहा है कि हमलावर कोर्ट परिसर से ही वकील ( Lawyer )रितेश का पीछा कर रहे थे। यह बात भी सामने आ रही है कि कोर्ट में जब मृतक वकील कोई कागजात बनवा रहा था तभी हमलावर उसकी तरफ दौड़े थे। इसी दौरान वह कोर्ट परिसर से निकलकर पेट्रोल पंप के सामने आ गया था। इसी दौरान हमलावरों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद परासिया में तनाव का माहौल है। क्षेत्र में पुलिस लगातार गश्त कर रही है। सूत्रों के अनुसार छिंदवाड़ा (Chhindwara ) पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है और उनको पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। हत्या का क्या कारण यह जानने में पुलिस अधिकारी जुटे हुए है।