Monday, April 21, 2025

INDIA, Law, News, Punjab, States

Punjab :लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में फिदायीन आतंकी हमले की आशंका,एक की मौत-5 जख्मी, केंद्र ने रिपोर्ट मांगी

Fidayeen terrorist attack feared in Ludhiana court blast, one killed-5 injured, Center seeks report

  (  के   ) की जिला अदालत में गुरुवार को हुए ब्लास्ट को फिदायीन आतंकी हमला माना जा रहा है। हालांकि इसकी ऑफिशियल पुष्टि अभी किसी ने नहीं की है। लुधियाना जिला अदालत के वॉशरूम में गुरुवार दोपहर को धमाका हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौत और 5 लोग घायल हैं।  ब्लास्ट की जांच के लिए दिल्ली से एनएसजी , नेशनल बम डाटा सेंटर और चंडीगढ़ से एनआईए की  टीम लुधियाना पहुंच रही है।मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अगले साल पंजाब में होने वाले चुनाव के पहले माहौल बिगाड़ने के लिए फिदायिन हमले की साज़िश रची गई है।

ब्लास्ट के बाद मौके पर एक क्षत-विक्षत बॉडी बरामद हुई है। आशंका जाहिर की जा रही है कि शव सुसाइड बॉम्बर का है। कथित सुसाइड बॉम्बर की धड़ और टांगों के ब्लास्ट में चिथड़े उड़ गए। फोरेंसिक टीम शव की जांच कर रही है, इससे उसके प्राथमिक तौर पर सुसाइड बॉम्बर होने की पुष्टि की जा सके।

महानगर के पुराने कचहरी परिसर की दूसरी मंजिल में दोपहर करीब 12.15 बजे बड़ा धमाका हुआ है। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के मकान भी हिलने लगे। लोग दहशत में बाहर निकल गए।  धमाके में दो व्यक्तियों की मौत हुई है। हालांकि सरकार व पुलिस ने एक व्यक्ति की ही मौत की पुष्टि की है। घटनास्थल पर एक शव पड़ा है, शव बुरी तरह क्षत-विक्षत है। इससे अन्य आशंकाओं ने भी जन्म ले लिया है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। वकीलों का कहना है कि धमाके के बाद पोटाश की गंध आ रही है। वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

ब्लास्ट में घायल लुधियाना के राजकोट गांव की संदीप कौर (31 साल) और जमालपुर की शरणजीत कौर (25 साल) को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस कॉलोनी निवासी मनीष कुमार (32 साल) को लुधियाना में भर्ती कराया है। डीएमसी  लुधियाना में कुलदीप सिंह मांड (50 साल) और कृष्ण खन्ना (75 साल) भर्ती करवाए गए हैं।

विस्फोट सेकंड फ्लोर पर जज स्वेता दास की अदालत के सामने बाथरूम और रिकार्ड रूम के पास हुआ है। जज स्वेता दास छुट्टी पर थी, इसलिए उनकी अदालत में कोई सुनवाई नहीं थी। प्रत्यक्षदर्शी सुधीर कुमार का कहना है कि जोरदार धमाका हुआ और अचानक धुआं ही धुआं हो गया। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। पुलिस ने पूरी एरिया सील कर दिया है।

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने लुधियाना( Ludhiana ) कोर्ट परिसर में धमाके को राष्ट्र विरोधी तत्वों की करतूत बताया है। सीएम चन्नी ने कहा कि विधानसभा चुनाव पास होने की वजह से कुछ एंटी नेशनल तत्व ऐसा काम कर रहे हैं। सरकार पूरी तरह अलर्ट है। जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को पंजाब के लुधियाना ( Ludhiana )में जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी और तीन लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक पत्र में पंजाब सरकार से घटना का ब्योरा देते हुए रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजने को कहा।अधिकारियों के मुताबिक मंत्रालय ने राज्य सरकार से प्रारंभिक जांच के निष्कर्षों के बारे में सूचित करने और यह भी बताने को कहा कि विस्फोट में संभवत,कौन शामिल हो सकता है।अदालत परिसर के दूसरे तल पर हुए विस्फोट में परिसर की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी और वहां पार्किंग में खड़े कुछ वाहनों के कांच टूट गये

घटनास्थल देखने के बाद पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि फोरेंसिंक टीम मौके पर जांच कर रही है। पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। हमारे राज्य की सीमा दूसरे देश से लगी हुई है, इसलिए धमाके में विदेशी ताकतों का हाथ होने की भी संभावना है।

वहीं, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से बात करके लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट पर चिंता व्यक्त की है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels