Sunday, April 20, 2025

China, Delhi, INDIA, News

Delhi :चीन में भारत के राजदूत रहे विक्रम मिसरी बने डिप्टी एनएसए

Vikram Misri, Former Envoy To China, Appointed Deputy National Security Advisor

Vikram Misri, Former Envoy To China, Appointed Deputy National Security Advisorपूर्व राजदूत व () मामलों के जानकार विक्रम मिसरी( Vikram Misri )को देश का उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(डिप्टी एनएसए) नियुक्त किया गया है। भारतीय विदेश सेवा की 1989 बैच के अधिकारी मिसरी पंकज सरण की जगह लेंगे। उनका कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है। वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करेंगे। वर्तमान में दो और डिप्टी एनएसए राजेंद्र खन्ना और दत्ता पंडसालगिकर हैं।

मिसरी ( Vikram Misri )का चीन में भारतीय राजदूत के रूप में तीन साल का कार्यकाल इसी महीने खत्म हुआ था। वह पूर्व में प्रधानमंत्री कार्यालय में भी काम कर चुके हैं। मिसरी हिंद-प्रशांत क्षेत्र की रणनीतिक परिस्थितियों के अच्छे जानकार हैं।

विक्रम मिसरी ने चीन में भारतीय राजदूत के रूप में अपना कार्यकाल पूरा होने पर कहा था कि दोनों देश मौजूदा समस्याओं के हल और आपसी संबंधों को सकारात्मक दिशा में ले जाने के प्रयास करेंगे।मिसरी ने बीजिंग में विदाई के वक्त चीन के विदेश मंत्री वांग यी से ऑनलाइन मीटिंग में कहा था कि कुछ चुनौतियों के कारण पिछले साल द्विपक्षीय संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। यी से बातचीत के दौरान उन्होंने पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच सैन्य गतिरोध भी जिक्र किया था।

विक्रम मिसरी ( Vikram Misri )अपने राजनयिक करियर में वे बेल्जियम (जनवरी 1991 से सितंबर 1993 तक) से लेकर म्यांमार (अगस्त 2016 से दिसंबर 2018 तक) में रह चुके हैं। दिसंबर 2018 में सरकार ने उन्हें चीन में भारतीय राजदूत के तौर पर नियुक्त किया था। 2017 में हुए डोकलाम विवाद के बाद भारत और चीन के बीच तनाव कम करने के लिए मिसरी ने अगले तीन सालों तक अहम जिम्मेदारी निभाई।

विक्रम मिसरी का जन्म 7 नवंबर 1964 को के   (  में  हुआ था। वे 1989 बैच के भारतीय विदेश सेवा के (आईएफएस) अधिकारी हैं। वे केंद्र सरकार में विदेश मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी से लेकर निदेशक तक का पद संभाल चुके हैं। इसके अलावा मिसरी ने देश के तीन प्रधानमंत्रियों के निजी सचिव के तौर पर भी काम किया है। वे अप्रैल 1997 से मार्च 1998 तक पीएम इंद्र कुमार गुजराल के निजी सचिव रहे, जबकि अक्तूबर 2012 से मई 2014 तक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निजी सचिव की जिम्मेदारी निभाई। 2014 में सत्ता परिवर्तन के बाद उन्होंने मई से जुलाई 2014 तक पीएम नरेंद्र मोदी के निजी सचिव का पद संभाला।

 

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels