Thursday, July 04, 2024

Crime, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : अलीगढ़ में एटा के कारोबारी संदीप गुप्ता हत्याकांड का खुलासा, कारोबारी के दोस्त के दामाद ने रची साजिश, पुलिस ने बरामद की गाड़ी

Sandeep Gupta

 (  के  ( ) जिले में  ( ) )के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है। पुलिस का कहना है कि संदीप गुप्ता के हत्या की साजिश उनके दोस्त के दामाद अंकुश अग्रवाल ने रची थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप के दोस्त का दामाद अपनी पत्नी को मारता-पीटता था। ये बात दोस्त ने संदीप ( Sandeep Gupta )को बताई जिस पर संदीप ने दोस्त के दामाद को डांट दिया था। इसी बात से खुन्नस खाकर दोस्त के दामाद ने संदीप के हत्या की साजिश रच डाली।पुलिस का कहना है कि उसने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की है। संदीप गुप्ता की हत्या सोमवार रात को अलीगढ़ में हुई थी।एटा जिले के संदीप गुप्ता ( Sandeep Gupta )की दुर्दांत हत्या के राज का खुलासा अलीगढ़ पुलिस ने कर दिया है। उक्त सनसनीखेज खूंरेज हत्या को अंजाम देने बाले संदीप के दोस्त का दामाद निकला है।अलीगढ़ के एसएसपी ने आज खुलासा करते हुये जानकारी दी है सोमवार की रात्रि थाना सिविल लाइन क्षेत्र की घटित सनसनीखेज घटना में अलीगढ़ पुलिस की एसएसपी द्वारा गठित पांच टीमों ने जिसमें तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी तृतीय, थाना सिविल लाइन/ एसओजी/ सर्विलांस टीमों के साझा प्रयासों से यह सफलता मिली अभियुक्तों के साथ कठोरतम दंडात्मक कार्यवाही के लिये अलीगढ़ पुलिस प्रतिबद्ध है।

एसएसपी ने बताया सोमबार की शाम को गांधी आई हॉस्पिटल के पास व्यापारी संदीप गुप्ता पुत्र राम प्रकाश निवासी अलीगंज की अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पर हत्या की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया। टीमों की मॉनीटरिंग करते हुए शीघ्र घटना के अनावरण हेतु लगातार दिशा-निर्देश दिए गए। इस क्रम में जांच टीमो ने त्वरित गति से हर स्तर पर प्रयास किये।
घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी द्वारा स्वयं घटना का मौका मुआयना कर हत्यारों की तलाश में मौके पर ही पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में पाँच टीमों का गठन किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस एवं थाना सिविल लाइन, सर्विलांस/ स्वाट टीम व ICCC में नियुक्त उ0नि0 धीरेन्द्र सिंह के विशेष प्रयास से 200 से अधिक सीसीटीवी चेक कर फुटेज कलेक्ट करते हुए हत्या में प्रयुक्त नीले रंग की बलेनो गाडी नम्बर HR 26-DS- 3332 को हरदुआगंज क्षेत्र में नहर के किनारे से बरामद किया गया। जिसका नम्बर फर्जी था । एवं यह जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक की गाड़ी व हत्यारों की गाड़ी को एक गाड़ी क्रेटा नंबर UP32 LE 5151 भी साथ रहकर रैकी कर रही है व आगे पीछे चल रही है। क्रेटा गाड़ी अंकुश अग्रवाल पुत्र राजीव अग्रवाल निवासी सांई विहार कालोनी सारसौल थाना बन्नादेवी, अलीगढ़ के नाम से है।
घटना की पृष्ठभूमि में मृतक सन्दीप गुप्ता के एटा के मित्र की बेटी की शादी चार वर्ष पूर्व अलीगढ़ निवासी अंकुश अग्रवाल पुत्र राजीव अग्रवाल के साथ हुई थी। अंकुश ट्रांसपोर्ट का काम करता था, अंकुश पत्नी को मारता पीटता था जिसका मृतक संदीप गुप्ता विरोध करता था । इस बात को लेकर कई बार मृतक एवं अंकुश की हॉट- टॉक भी हुई थी । मृतक द्वारा अंकुश अग्रवाल की गाड़ियाँ जो उसके सीमेंट ट्रांसपोर्टेशन में साथ में लगी थी उनको मृतक संदीप गुप्ता ने हटा दिया था तथा अंकुश व,राजीव अग्रवाल व परिवारीजनों के खिलाफ अलीगंज (एटा) थाने पर मु0अ0सं0- 295/21 धारा 498ए/323/506/342/376/377/120बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत हुआ था । जिससे यह परिवार कुपित था बदला लेने की फिराक में था।
सांई विहार कालोनी सारसौल थाना बन्नादेवी निवासी अंकुश अग्रवाल के पिता राजीव अग्रवाल को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, समस्त तथ्यों को तस्दीक करने के बाद मौजूद साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी-एसएसपी ने कहा है कार्यवाही/जांच विवेचना एवं पूछताछ लगातार जारी है
अंकुश की गाड़ी क्रेटा को भी उसके मित्र दुष्यंत के गेराज, जहां उसने अपनी गाड़ी को छुपा दिया था, से बरामद कर लिया गया है , अंकुश अपने सहयोगी दुष्यंत के साथ फरार है , उसकी धरपकड़ जारी है,राजीव अग्रवाल को जेल भेजा जा दिया गया है।
Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.