उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh ) जिले में एटा (Etah ) कारोबारी संदीप गुप्ता ( Sandeep Gupta )के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है। पुलिस का कहना है कि संदीप गुप्ता के हत्या की साजिश उनके दोस्त के दामाद अंकुश अग्रवाल ने रची थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप के दोस्त का दामाद अपनी पत्नी को मारता-पीटता था। ये बात दोस्त ने संदीप ( Sandeep Gupta )को बताई जिस पर संदीप ने दोस्त के दामाद को डांट दिया था। इसी बात से खुन्नस खाकर दोस्त के दामाद ने संदीप के हत्या की साजिश रच डाली।पुलिस का कहना है कि उसने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की है। संदीप गुप्ता की हत्या सोमवार रात को अलीगढ़ में हुई थी।एटा जिले के संदीप गुप्ता ( Sandeep Gupta )की दुर्दांत हत्या के राज का खुलासा अलीगढ़ पुलिस ने कर दिया है। उक्त सनसनीखेज खूंरेज हत्या को अंजाम देने बाले संदीप के दोस्त का दामाद निकला है।अलीगढ़ के एसएसपी ने आज खुलासा करते हुये जानकारी दी है सोमवार की रात्रि थाना सिविल लाइन क्षेत्र की घटित सनसनीखेज घटना में अलीगढ़ पुलिस की एसएसपी द्वारा गठित पांच टीमों ने जिसमें तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी तृतीय, थाना सिविल लाइन/ एसओजी/ सर्विलांस टीमों के साझा प्रयासों से यह सफलता मिली अभियुक्तों के साथ कठोरतम दंडात्मक कार्यवाही के लिये अलीगढ़ पुलिस प्रतिबद्ध है।