उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के बिजनौर ( Bijnor) जिले के भूतपुरी तिराहा थाना अफजलगढ़ के पुलिस के जवान ललित कुमार से दो बदमाश इंसास राइफल लूटकर ले गए। बदमाशों ने सिपाही को तमंचे और राइफल की बट से जमकर पीटा।
उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा है। बदमाश खुद पुलिस को निशाना बना रहे हैं। बदमाशों ने बिजनौर ( Bijnor) जिले में बड़ी घटना को अंजाम दिया। बदमाश एक सिपाही से उसकी इंसास राइफल छीनकर फरार हो गए।
घटना बिजनौर ( Bijnor) जिले के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के भुतपुरी चौराहे की है। मंगलवार देर रात एक ट्रक खराब हो गया था। ट्रक में शुगर मिल का लिक्विड भरा था, जोकि सड़क पर गिर रहा था। लिक्विड के चलते दो बाइक सवार फिसलकर गिर गए। इसको लेकर दोनों बाइक सवार ट्रक ड्राइवर से झगड़ा करने लगे। देखते ही देखते दोनों ने ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया।
पिकेट पर तैनात ललित और एक अन्य पुलिसकर्मी बाइक सवार दबंगों को रोकने पहुंचे। गुस्से में आकर दबंगों ने ट्रक ड्राइवर को छोड़कर दोनों पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। साथ ही ललित की इंसास रायफल लूटकर भाग गए। इसी बीच ट्रक ड्राइवर ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
मारपीट में सिपाही घायल हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो बदमाश एक सिपाही से इंसास राइफल छीनते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वो जैसे ही उठते हैं तो बदमाश उन्हें फिर से मारने लगते हैं। करीब 5 मिनट तक पीटने के बाद दोनों दबंग रायफल लूटकर फरार हो गए। उधर, बदमाशों के भागने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम पर उन्हें पकड़ने का ऑडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने दबंगों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिजनौर में देर रात दो सिपाहियों पर हमला करके बदमाशों ने इंसास राइफल लूटी‼️‼️ pic.twitter.com/f6BQDkbQGy
— प्रमोद मिश्रा (@PramodM38703490) December 29, 2021
.@bijnorpolice थाना अफजलगढ क्षेत्रान्तर्गत पिकेट ड्यूटी के पुलिसकर्मी से हाथापाई कर रायफल छीनने के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक, नगर जनपद बिजनौर की बाइट। https://t.co/WV1UPAQ426 pic.twitter.com/TMW7TOCJ1k
— Bijnor Police (@bijnorpolice) December 29, 2021