Thursday, July 04, 2024

Election 2022, Elections, INDIA, News, Uttar Pradesh

अमित शाह का समाजवादी पार्टी पर हमला, बोले- सपा के समय निजाम का राज होता था

Rally in Aligarh: Amit Shah attacked Samajwadi Party,

Rally in Aligarh: Amit Shah attacked Samajwadi Party,  ( )  ने    व्  मुरादाबाद में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा। शाह ने कहा, सपा के समय निजाम का राज होता था। उन्होंने( NIZAM )का मतलब भी बताया। कहा,( NIZAM )में N का मतलब नसीमुद्दीन, I का मतलब इमरान मसूद, ZA का मतलब आजम खान और  M का मतलब मुख्तार अंसारी है। मोदी और योगी की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश को इसनिजाम ( NIZAM )राज से मुक्त कर कानून का शासन स्थापित करने का काम किया है।

शाह ने आगे कहा, ‘समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में एक नई प्रकार की प्रयोगशाला यानी लैब (LAB) बनाई थी। सपा की लैब का मतलब ही अनोखा है। इसमें L का मतलब लूट, A का मतलब आतंकवाद और B का मतलब भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा, ”विकास बबुआ के बस की बात नहीं है और बुआ जी तो अभी तक ठंड के कारण बाहर ही नहीं निकल पाई हैं। अरे बहनजी चुनाव के मैदान में आ जाइए बाद में मत कहना प्रचार नहीं करने दिया। ये बुआ, बबुआ और बहन तीनों मिलकर एकसाथ भी आ जाएं तो भी बीजेपी कार्यकर्ताओं से नहीं जीत सकते हैं।

मुरादाबाद में आयोजित रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah)ने कहा कि आजम खान ने एक हजार हेक्टेयर भूमि हड़प ली थी। जनता से पूछा कि आज वो कहां हैं। अगर अखिलेश सत्ता में आते हैं तो आजम जेल के बाहर आ जाएंगे। इसलिए भाजपा को सत्ता में लाना है। शाह ने कहा कि अखिलेश हरदम जिन्ना-जिन्ना की रट लगाते हैं।

अमित शाह ( Amit Shah)ने कहा कि बसपा-सपा कभी विकास कार्य नहीं कर सकती। मैं बहन जी से कहना चाहता हूं कि चुनाव नजदीक है तो थोड़ा बाहर निकलें नहीं तो बाद में कहेंगी कि ज्यादा प्रचार नहीं किया। इसके बाद शाह ने कहा अगर बुआ-बबुआ और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ें तब भी नहीं जीत सकते हैं।

 

सपा के समय NIZAM का राज होता था-

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels