केंद्रीय जांच ब्यूरो ( सीबीआई ) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI ), बेंगलुरु के क्षेत्रीय अधिकारी और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मध्यप्रदेश स्थित दिलीप बिल्डकॉन ( Dilip Buildcon Ltd) नामक निजी निर्माण कंपनी के कार्यकारी निदेशक, महाप्रबंधक भी शामिल हैं। 20 लाख रुपए की रिश्वत देने के मामले में यह गिरफ्तारी हुई है।
अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई की टीम ने एनएचएआई ( NHAI )के क्षेत्रीय प्रबंधक अकील अहमद, रत्नाकरन साजीलाल, दिलीप बिल्डकॉन के महाप्रबंधक देवेंद्र जैन, कार्यकारी निदेशक सुनील कुमार वर्मा और अनुज गुप्ता को गिरफ्तार किया है। गुरुवार देर रात से शुरू हुई छापे की कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही।
सीबीआई की टीम ने नई दिल्ली, बेंगलुरु, कोचिन, गुरुग्राम, भोपाल सहित अन्य जगहों पर भी छापे मारे हैं। अब तक एजेंसी ने 4 करोड़ नकद बरामद किए हैं। सूत्रों के अनुसार सीबीआई के 20 अधिकारी भोपाल में डेरा डाले हुए हैं।
सीबीआई दिल्ली की टीम की कार्रवाई के बारे में भोपाल पुलिस और सीबीआई के अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं थी। जानकारी के अनुसार दिलीप बिल्डकॉन के दक्षिण भारत में कार्यकारी निदेशक को एनएचएआई ( NHAI )के अधिकारी को 20 लाख रुपए की रिश्वत देते हुए पकड़ा गया था। उसके बाद ही सीबीआई की टीम ने भोपाल में अभियान चलाया। गौरतलब है कि दिलीप बिल्डकॉन कंपनी को वर्ष 1993-94 में चार करोड़ का पहला बड़ा प्रोजेक्ट मिला था। कंपनी का महाराष्ट्र, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में कारोबार है।
Central Bureau of Investigation is conducting multiple raids in several cities including Madhya Pradesh’s Bhopal in a bribery case pic.twitter.com/hEkuaWmhd3
— ANI (@ANI) December 31, 2021