Monday, April 21, 2025

INDIA, News, PM Narendra Modi, Sports, States, Uttar Pradesh

मेरठ में ₹ 700 करोड़ की लागत से बनने वाले मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर पीएम मोदी बोले- जिधर युवा चलेगा उधर भारत चलेगा, जिधर भारत चलेगा उधर अब दुनिया चलने वाली है

PM Modi lays the foundation stone of Rs. 700 crores Major Dhyan Chand Sports University in Meerut

  ने रविवार को में 700 करोड़ की लागत से बनने वाले मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय ( Major Dhyan Chand Sports University) का शिलान्यास किया।पीएम मोदी ने कहा, ‘यहां से हर साल 1000 से अधिक बेटे-बेटियां खिलाड़ी बनकर निकलेंगी।

सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इससे पहले, पीएम ने यहां औघड़दानी की आराधना करने के बाद शहीदों को नमन किया। इसके बाद वह सलावा के लिए रवाना हुए। यहां पीएम ने खेल विश्वविद्यालय की नींव रखने से पहले खिलाड़ियों से संवाद किया।

पीएम मोदी ने कहा कि मेरठ, देश की महान संतान, मेजर ध्यान चंद जी की भी कर्मस्थली रहा है। कुछ महीने पहले केंद्र सरकार ने देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार का नाम दद्दा के नाम पर किया था। आज मेरठ की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (  Sports University)मेजर ध्यान चंद जी को समर्पित की जा रही है।

मेरठ और आसपास के इस क्षेत्र ने स्वतंत्र भारत को भी नई दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। राष्ट्ररक्षा के लिए सीमा पर बलिदान हों या फिर खेल के मैदान में राष्ट्र के लिए सम्मान, राष्ट्रभक्ति की अलख को इस क्षेत्र ने प्रज्जवलित रखा है।

खिलाड़ियों की सामर्थ्य को बढ़ाने के लिए हमारी सरकार ने अपने खिलाड़ियों को चार शस्त्र दिए हैं। संसाधन, ट्रेनिंग की आधुनिक सुविधा, अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर, चयन में परदर्शिता। पीएम मोदी ने कहा कि देश में खेलों के लिए जरूरी है कि हमारे युवाओं में खेलों को लेकर विश्वास पैदा हो, खेल को अपना प्रॉफ़ेशन बनाने का हौसला बढ़े। यही मेरा संकल्प भी है, और सपना भी।

पीएम मोदी ने कहा कि युवा नए भारत का कर्णधार भी है, विस्तार भी है। हमारे यहां कहा जाता है जिस पथ  पर महान जन महान विभूतियां  चलें वही हमारा पथ है। लेकिन अब हिंदुस्तान बदल चुका है। अब हम 21वीं सदी में हैं और 21वीं सदी के नए भारत में सबसे बड़ा दायित्व हमारे युवाओं के पास है। इसलिए अब मंत्र बदल गया है।  21वीं सदी का तो मंत्र है जिस मार्ग पर युवा चल गए वही मार्ग  देश का मार्ग है। जिधर युवाओं के कदम बढ़ जाएं, मंजिल अपने आप कदम चूमने लगती है। नए भारत का आधार भी है, युवा नए भारत का विस्तार भी है। युवा नए भारत का नियंता भी है और युवा नए भारत का नेतृत्वकर्ता भी है। हमारे यहां के युवाओं के पास प्राचीनता की विरासत भी है आधुनिकता का बोध भी है। जिधर युवा चलेगा उधर भारत चलेगा। जिधर भारत चलेगा उधर अब दुनिया चलने वाली है।

पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय पशुधन राज्यमंत्री संजीव बालियान भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली से हवाई मार्ग के बजाय सड़क मार्ग से उत्तर प्रदेश में मेरठ पहुंच कर सभी को सरप्राइज दिया। उल्लेखनीय है कि मोदी को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय (  Sports University)का आज शिलान्यास  करने के लिये दिल्ली से हेलीकॉप्टर द्वारा सुबह 11 बजे  मेरठ पहुंचना था। लेकिन मोदी सभी को चौंकाते हुये दिल्ली से मेरठ एक्सप्रेस वे से यहां पहुंचे। ज्ञात हो कि हाल ही में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नवनर्मिति ‘ दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे’ का उद्घाटन किया था।

मोदी अपने पूर्व तय कार्यक्रम में तब्दीली कर सड़क मार्ग से मेरठ पहुंच गये और 11:25 बजे काली पलटन मंदिर में औघड़नाथ भगवान के दर्शन किये। इस मंदिर में उन्होंने उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ के साथ स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन किये। इसके बाद वह 11:45 बजे मेरठ कैंट स्थित शहीद स्मारक पहुंचे। 1857 की मेरठ क्रांति के गवाह रहे शहीद स्मारक पर मोदी ने अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। लगभग 25 मिनट तक यहां रुकने के दौरान उन्होंने स्वतंत्रता संग्राहलय में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की झांकियों और चत्रिों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels