Sunday, April 20, 2025

Delhi, News, Politics, Social Media

Delhi : नई शराब नीति पर केजरीवाल सरकार को कुमार विश्वास ने घेरा लगाया 500 करोड़ की रिश्वतखोरी का आरोप, कहा -छोटेवाले के साले ने कराई डील

Kumar Vishwas accuses Arvind Kejriwal of bribery of 500 crores on the new liquor policy in Delhi

Kumar Vishwas accuses Arvind Kejriwal of bribery of 500 crores on the new liquor policy in Delhi दिल्ली में   (  की सरकार की तरफ से लागू नई शराब पॉलिसी विवाद में घिर गई है। भाजपा के बाद अब केजरीवाल के पुराने साथी और जाने-माने )  ने इस पॉलिसी को लागू करने पीछे रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है।

दिल्ली भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहर सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ ‘चक्का जाम’ किया, वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  के पुराने साथी और जाने-माने कवि कुमार विश्वास ने इस पॉलिसी को लागू करने पीछे रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है। विश्वास ने सोशल मीडिया पर कहा है कि नई पॉलिसी के तहत शराब के ठेके बांटने के लिए 500 करोड़ रुपए की रिश्वत ली गई है।

 दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल पंजाब में शराबबंदी की बातें कर रहे हैं तो वहीं दिल्ली को एक शराब नगरी बनाने में तुले हुए है। बीजेपी ऐसा होते नहीं देखेगी।आबकारी की  नई पॉलिसी का दिल्ली में विपक्ष में बैठी भाजपा भी विरोध कर रही है। भाजपा ने साल के पहले दिन दिल्ली में इसके खिलाफ बड़ा प्रदर्शन भी किया था। भाजपा नेताओं ने केजरीवाल पर 2000 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।

कुमार विश्वास ( Kumar Vishwas ) ने सोमवार को सोशल मीडिया पर नई शराब पॉलिसी से जुड़ी एक खबर रिट्वीट करते हुए पोस्ट लिखी। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘पीनेवालों की उम्र 21 से (घटाकर) 18 (वर्ष) करने और 1000 नए ठेके खुलवाने की पॉलिसी लागू करने की सिफारिश लेकर 2016 में दिल्ली शराब माफिया, दारू जमाखोर विधायक के साथ मेरे पास आया था।’

विश्वास ने आगे लिखा, ‘मैंने दुत्कार कर भगाया था और दोनों नेताओं को चेताया था। अब छोटे वाले के साले ने 500 करोड़ की डील में मामला सेट कर लिया।’

 मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक विश्वास ने अपने पोस्ट में दोनों नेताओं शब्द दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  और डिप्टी सीएम  मनीष सिसोदिया के लिए इस्तेमाल किया है। साथ ही छोटे वाले लिखकर उन्होंने सिसोदिया की तरफ ही इशारा किया है।

दिल्ली सरकार ने नई शराब पॉलिसी में सरकारी ठेकों के बजाय निजी वाइन शॉप्स को बढ़ावा दिया है। इस पॉलिसी के तहत दिल्ली में 849 शराब की दुकानें खोली गई हैं। नई पॉलिसी में हर वार्ड में 3 शराब की दुकान खोलने का लाइसेंस दिया गया है। साथ ही शराब पीने की उम्र भी 21 साल से घटाकर 18 साल कर दी है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels