जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar ) के शालीमार इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें 2 आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना को मार गिराया है। वह नागरिकों की हत्याओं और सुरक्षाबलों पर हमले समेत कई वारदात में शामिल रहा है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आतंकी की पहचान सलीम पर्रे के तौर पर हुई है। वह पाकिस्तान का रहने वाला है। अधिकारी ने बताया कि मोस्ट वांटेड और खूंखार आतंकी की कई दिनों से तलाश चल रही थी।
आईजीपी कश्मीर ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, “आज दोपहर हमें श्रीनगर (Srinagar ) के शालीमार में लश्कर के शीर्ष कमांडर सलीम पारे और एक विदेशी आतंकवादी की मौजूदगी का इनपुट मिला।मुठभेड़ में पारे को मार गिराया गया, लेकिन विदेशी आतंकवादी भाग गया। हमने उसका पीछा किया और एक दूसरे मुठभेड़ में उसे भी ढेर कर दिया गया।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar ) के शालीमार इलाके के पास गासु में सोमवार की शाम को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। उसकी शिनाख्त पाकिस्तान निवासी हमजा के रूप में हुई है। आतंकी के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद किए हैं।
आईजी ने टवीट कर बताया कि हमजा बांदीपोरा इलाके में हुई दो पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल था। उसके बाद वह हरवान इलाके में शिफ्ट हो गया था, और यहीं से घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस अभी इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।
Second #terrorist killed in #Srinagar #Encounter identified as Hafiz @ Hamza of #Pakistan. He was involved in killing of 2 policemen in #Bandipora & after this #terror incident, he shifted to Harwan area of #Srinagar: IGP Kashmir@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) January 3, 2022
J&K | An encounter breaks out between security forces and terrorists at Gasu near the Shalimar area of Srinagar. Details are awaited, says Police
— ANI (@ANI) January 3, 2022