Saturday, September 21, 2024

Bihar, COVID-19, Health

देश में कोरोना का कोहराम,बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री समेत चार मंत्री संक्रमण की चपेट में

Corona wave sweeps through Bihar, 4 ministers including 2 Dy. CMs infected

Corona wave sweeps through Bihar, 4 ministers including 2 Dy. CMs infected ( )में कोरोना का कहर शुरू हो गया है। प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद समेत नीतीश कैबिनेट के चार मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। नए संक्रमितों का आंकड़ा रोजाना बढ़ता ही जा रहा है। ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या भी लगभग दो हजार हो गई है। संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है कि मामले एक सप्ताह मे ही छह गुना बढ़ गए।

बिहार (Bihar ) के सभी मंत्री आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में शामिल होने वाले थे। बैठक से एक दिन पहले यानी मंगलवार को कैबिनेट के सभी मंत्रियों का सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया था। अब इसकी रिपोर्ट आ गई है। आपको बता दें कि इससे पहले जदयू कार्यालय में कई लोग संक्रमित हो चुके हैं। जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह भी संक्रमित हो चुके हैं। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में आने वाले रसोइयों के भी संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी।

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में 56 फीसदी वृद्धि के साथ 58 हजार से अधिक (58,097) नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान जहां 534 लोगों की मौत भी हो गई है, वहीं 15,389 लोग स्वस्थ भी हुए।

बिहार (Bihar )में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए गुरुवार से पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है। दुकानें रात आठ बजे तक ही खुली रह सकेंगी। रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। सभी सिनेमाहाल, शापिंग माल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क व उद्यान पूरी तरह बंद रहेंगे। मंदिर, मस्जिद समेत सभी धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे। आठवीं तक के स्कूल-कोचिंग भी बंद रहेंगे। आनलाइन कक्षाएं चलेंगी। नौवीं से ऊपर के स्कूल, कोचिंग व अन्य शिक्षण संस्थान खुलेंगे मगर उपस्थिति 50 प्रतिशत ही रखनी होगी।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels