Friday, September 20, 2024

INDIA, News, PM Narendra Modi, Punjab, States

प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ पर घिरी पंजाब सरकार,प्रधानमंत्री मोदी बोले-सीएम चन्नी को धन्यवाद मैं एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया 

PM Modi makes a satirical comment on Punjab CM Channi. Thanks him for being able to return to the airport alive.

की सुरक्षा में चूक के बाद उनका    ( दौरा रद्द हो गया है।गृह मंत्रालय ने पीएम की सुरक्षा में चूक का संज्ञान लेते हुए पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का काफिला एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसा रहा, इसके बाद दौरा रद्द कर दिया गया। केंद्र सरकार ने इसे भारी सूरक्षा चूक करार देते हुए कहा कि प्रदर्शनकारियों की वजह से पीएम मोदी वहां 15-20 मिनट फंसे रहे।इस चूक की वजह से पीएम मोदी फिरोजपुर में बिना कार्यक्रम में हिस्सा लिए ही बठिंडा एयरपोर्ट पर वापस लौट गए।

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) की सुरक्षा के चूक के मसले पर भाजपा ने हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है। पार्टी की तरफ से बुधवार शाम केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। स्मृति ईरानी ने पीएम की सुरक्षा की चूक को लेकर कांग्रेस से तीन बड़े सवाल पूछे। उन्होंने कहा, सभी को पता है कि कांग्रेस मोदी से नफरत करती है, उन्हें ध्वस्त करना है तो चुनाव में करिए। लेकिन अगर देश के पीएम से आप नफरत करते हैं और उनके खिलाफ इस तरह की साजिश रचते हैं, तो इसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा।

 (   )एयरपोर्ट पर पीएम ने अफसरों से कहा कि अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं जिंदा लौट पाया। वहीं सूत्रों के अनुसार, पंजाब सरकार ने फिरोजपुर और फरीदकोट के एसएसपी निलंबित कर दिए हैं।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर रैली सुरक्षा कारणों से रद्द होने पर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया और मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की। कैप्टन अमरिंदर सिंह इस बार भाजपा के साथ गठबंधन में पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। कैप्टन ने बुधवार को पीएम मोदी के दिल्ली लौट जाने के बाद ट्वीट किया कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल है। खासकर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री भी। जब आप देश के प्रधानमंत्री को एक सुरक्षित मार्ग प्रदान नहीं कर सकते हैं और वह भी पाकिस्तान की सीमा से सिर्फ 10 किमी की दूरी पर तो आपको पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और आपको पद छोड़ देना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक पर पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज जो हुआ वह स्वीकार्य नहीं है। यह पंजाब के खिलाफ है। फिरोजपुर में भाजपा की राजनीतिक रैली को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री को एक सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया जाना चाहिए था।

गृह मंत्रालय (एमएचए) का कहना है कि वह इस गंभीर सुरक्षा चूक का संज्ञान ले रहा है और राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। राज्य सरकार को भी इस चूक की जिम्मेदारी तय करने और सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels