उत्तर प्रदेश( Uttar Pradesh) के आगरा में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिससे स्थिति खतरनाक होती जा रही है।आगरा में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 271 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।भाजपा के राज्यसभा सदस्य हरिद्वार दुबे , इटावा से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया( Dr Ramshankar Katheria) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
आगरा ( AGRA) में अब चार जनप्रतिनिधि कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। केंद्रीय कानून राज्य मंत्री और आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल,फतेहपुर सीकरी से सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर, राज्यसभा सदस्य हरिद्वार दुबे ,भाजपा के दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक योगेंद्र उपाध्याय और महापौर नवीन जैन शामिल हैं।सांसद कठेरिया आगरा में छठवें जनप्रतिनिधि है जो संक्रमित हुये है अब आगरा भाजपा के चार सांसद संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन में है।
सांसद कठेरिया ( Dr Ramshankar Katheria) ने बताया कि उनको हल्का बुखार और खांसी होने पर नमूने की जांच कराई, रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। परिजनों के नमूने रविवार को लिए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो उनके संपर्क में आए हैं वह अपनी जांच कराएं और होम आइसोलेट हो जाएं।रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह आगरा के खंदारी परिसर की टीचर्स कॉलोनी स्थित आवास में आइसोलेट हो गए हैं।
शनिवार को प्रशासन की ओर जारी रिपोर्ट के मुतााबिक नए संक्रमितों के साथ जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 743 हो गई है। जिले में 30 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली डोज लग चुकी है।

ताजनगरी में तीसरी लहर में कोरोना वायरस के दो घातक वैरिएंट मिल चुके हैं। एक चिकित्सक में ओमिक्रॉन की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दो मरीजों में डेल्टा वैरिएंट मिला है। अन्य वैरिएंट की पुष्टि के लिए पूर्व में भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।
मैं विगत 3 दिन से अस्वस्थ था। कोरोना संक्रमण की जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए मैं होम आइसोलेट हूँ। मेरे सम्पर्क में आए उन सभी लोगों से आग्रह है कि वह भी अपनी कोरोना की जांच अवश्य करा लें। #MpEtawah pic.twitter.com/DQEph2UFCP
— Dr Ramshankar Katheria (@DrRamShankarMP) January 8, 2022
पिछले दिनों से मैं अस्वस्थ था जिसके चलते मैंने अपनी कोरोना की जांच कराई और COVID रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सभी से अनुरोध है जो भी लोग मेरे संपर्क में गत पिछले दिनों में आयें हैं कृपया अपना ध्यान रखें और आवश्यकता अनुसार जांच करायें।
— Hardwar Dubey (@HardwarDubey) January 8, 2022