Sunday, April 20, 2025

COVID-19, Health, News, States, Uttar Pradesh

UTTAR PRADESH : आगरा में कोरोना की तीसरी लहर में 743 संक्रमित,राज्यसभा सदस्य हरिद्वार दुबे, इटावा से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया भी आये चपेट में

Third wave of covid engulfs Agra in first week of January. 743 infected including Etawah MP Ramshankar Katheria

 के   में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिससे स्थिति खतरनाक होती जा रही है। में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 271 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।भाजपा के राज्यसभा सदस्य हरिद्वार दुबे , इटावा से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया( Dr Ramshankar Katheria) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

आगरा  AGRA) में अब चार जनप्रतिनिधि कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। केंद्रीय कानून राज्य मंत्री और आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल,फतेहपुर सीकरी से सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर, राज्यसभा सदस्य हरिद्वार दुबे ,भाजपा के दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक योगेंद्र उपाध्याय और महापौर नवीन जैन शामिल हैं।सांसद कठेरिया आगरा में छठवें जनप्रतिनिधि है जो संक्रमित हुये है अब आगरा भाजपा के चार सांसद संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन में है।

सांसद कठेरिया ( Dr Ramshankar Katheria) ने बताया कि उनको हल्का बुखार और खांसी होने पर नमूने की जांच कराई, रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। परिजनों के नमूने रविवार को लिए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो उनके संपर्क में आए हैं वह अपनी जांच कराएं और होम आइसोलेट हो जाएं।रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह आगरा के खंदारी परिसर की टीचर्स कॉलोनी स्थित आवास में आइसोलेट हो गए हैं।

शनिवार को प्रशासन की ओर जारी रिपोर्ट के मुतााबिक नए संक्रमितों के साथ जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 743 हो गई है।  जिले में 30 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली डोज लग चुकी है।

ताजनगरी में तीसरी लहर में कोरोना वायरस के दो घातक वैरिएंट मिल चुके हैं। एक चिकित्सक में ओमिक्रॉन की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दो मरीजों में डेल्टा वैरिएंट मिला है। अन्य वैरिएंट की पुष्टि के लिए पूर्व में भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels