उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के मथुरा ( Mathura) जिले के थाना राया में शनिवार को छेड़छाड़ का शिकार महिला ने न्याय न मिलने और दबंगों की मुकदमा वापस लेने की धमकी से परेशान हो पुलिस थाने में आयोजित समाधान दिवस में खुद को आग लगा ली। आग की लपटों से घिरी महिला को देख अधिकारियों के होश उड़ गए। पुलिसकर्मियों ने आग बुझाकर सरकारी जीप से उसे जिला अस्पताल भेजा, जहां से आगरा रेफर कर दिया जहा महिला की मौत हो गई ।
मृतका के पति ने प्रधान के पिता सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने एक आरोपी सुरेश उर्फ लायक सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी ग्राम भोलगढ थाना राया जनपद मथुरा को गिरफ्तार कर लिया हैं।महिला के पति ने बताया कि 11 जुलाई 2017 को गांव के हरिचंद ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की थी, इसकी रिपोर्ट थाना राया में दर्ज कराई।आरोपी अन्य लोगों के साथ मिलकर मुकदमा वापस लेने को दबाव बना रहे थे। एक जनवरी को गांव में पंचायत हुई। इसमें प्रधान के पिता सुरेश, वीरेंद्र, रिंकू और हरिचंद ने मुकदमा वापस न लेने पर देख लेने की धमकी दी थी।
महिला का चार बीघा से अधिक खेत मुकदमे में बिक चुका है, लेकिन उसने हार नहीं मानी थी। न्याय की आशा टूटती देख महिला ने आत्मघाती कदम उठा लिया। अब पुलिस के भय से पंचायत में शामिल लोग भूमिगत हो गए हैं। पुलिस पंचायत में शामिल लोगों की तलाश में है।
मथुरा ( Mathura) पुलिस ने प्रधान के पिता सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि गांव के आरोपी उसके तीनों बच्चों को उठाकर ले जाने तथा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में हल्का इंचार्ज को भी बताया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार हल्का इंचार्ज पीड़िता के घर पहुंचे। कहा कि तुम्हारे विपक्षी ने शिकायत की है कल समाधान दिवस में आ जाना। आरोपी पक्ष के साथ पुलिस को मिला देख पति-पत्नी घबरा गए। दोनों साथ-साथ थाने तक पहुंचे।