Friday, September 20, 2024

Bollywood, COVID-19, Entertainment, Health, Maharashtra, News, States

Maharashtra: ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर कोरोना की चपेट में आईं,आईसीयू में कराया गया भर्ती

Dubbed India's Nightingale, Legendary Singer Lata Mangeshkar Dies At 92, PM Modi says "Lata Didi has left us"

में कोरोना से हालात भयावह होते जा रहे हैं।महान गायिका स्वर कोकिला लता मंगेशकर ( )भी इसकी चपेट में आ गई हैं। मशहूर गायिका लता मंगेशकर को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। लता मंगेशकर को शनिवार रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वह निमोनिया से भी पीड़ित हैं।

मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स ने बताया कि लता मंगेशकर( Lata Mangeshkar ) को उम्र संबंधी भी समस्याएं हैं जिसका इलाज किया जा रहा है।लता मंगेशकर की भतीजी रचना से मिली जानकारी के अनुसार उनमें कोरोना संक्रमण के हल्‍के लक्षण देखे गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार उन्‍हें अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं भी हैं जिसके चलते उनकी उम्र को देखते हुए डाक्‍टरों ने उन्‍हें अपनी निगरानी में रखा हुआ है।  इससे पहले दिग्गज गायिका को नवंबर 2019 में सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

लता मंगेशकर के लिए सोशल मीडिया में दुआओं और प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है। अपने सात दशक लंबे करियर में लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) ने विभिन्न भाषाओं में 30 हजार से अधिक गीत गाए हैं। बता दें कि साल 2001 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया गया था। उन्हें साल 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। पिछले साल सितंबर में लता मंगेशकर ने अपना 92 वां जन्मदिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ मनाया था।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels