Saturday, September 21, 2024

Accident, INDIA, News, States, West Bengal

गुवाहाटी से बीकानेर जा रही गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 5, 45 यात्री घायल

Guwahati - Bikaner express derails in West Bengal. Death toll reaches 5, 45 injured

 (  के “मैनागुड़ी  में गुरुवार को पटना से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस ( Bikaner – Guwahati Exp ) के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के चार से पांच डिब्बे पटरी से उतरे और ट्रैक के पास ही पलट गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दुर्घटना में पांच  यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं, 45 से अधिक घायल हो गए हैं। मौके पर राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। आपको बता दें कि मौके पर कई एम्बुलेंस घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए पहुंची है। लोगों को गैस कटर का इस्तेमाल कर बाहर निकाला जा रहा है।

इतने बड़े हादसे के बाद रेलवे ने घायलों के परिजनों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. 03612731622, 03612731623 इन दो नंबरों पर डायल करके जानकारी ले सकते हैं. आपको बता दें कि ट्रेन नंबर UP 15633 के 12 कोच पटरी से उतर गए।

 जलपाईगुड़ी रेल हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और पश्चिम बंगाल में ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।”

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना पर ट्वीट कर कहा, “मैंने पीएम मोदी से बात की है और उन्हें बचाव कार्यों से अवगत कराया है। मैं व्यक्तिगत रूप से त्वरित बचाव कार्यों के लिए स्थिति की निगरानी कर रहा हूं।”

बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, “मैनागुड़ी में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस( Bikaner – Guwahati Exp ) के साथ हुए दुखद हादसे से गहरा झटका लगा। राज्य सरकार के सभी वरिष्ठ अधिकारी, डीएम, एसपी, आईजी उत्तर बंगाल राहत-बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। जो भी घायल हैं, उन्हें जल्द से जल्द चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।”

रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि शाम के करीब पांच बजे 15633 (UP) ट्रेन बेपटरी हो गई। 12 कोच बेपटरी हुई है। रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा है कि गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगी बेपटरी हो गई। डीआरएम और एडीआरएम घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। मेडिकल वैन को भी भेजा गया है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels