Saturday, April 19, 2025

Assembly election 2021, Election 2022, Elections, Goa, News, Politics, States

GOA : मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने भाजपा छोड़ने का किया एलान, पणजी विधानसभा सीट से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

Manohar Parrikar's son Utpal Parrikar resigns from BJP

 (  ) में  दिवंगत पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल पर्रिकर(  Utpal Parrikar )ने शुक्रवार को बड़ा एलान कर दिया। उन्होंने गोवा विधानसभा चुनाव में निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मैं पणजी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा। इसके साथ ही उत्पल भाजपा से किनारा कर लिया। भाजपा ने पणजी सीट से मौजूदा विधायक अतानासियो मॉन्सरेट ( Atanasio “Babush” Monserrate)  को मैदान में उतारा है। इस सीट से लंबे समय तक मनोहर पर्रिकर ने प्रतिनिधित्व किया था।

उत्पल पर्रिकर (  Utpal Parrikar )ने कहा कि मेरे पास और कोई विकल्प नहीं बचा था। मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और मैं पणजी से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूंगा। हालांकि, इस्तीफा एक औपचारिकता थी, लेकिन भाजपा हमेशा मेरे दिल में रहेगी। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए एक मुश्किल विकल्प है, मैं यह गोवा के लोगों के लिए कर रहा हूं। मेरे राजनीतिक भविष्य को लेकर किसी को चिंता नहीं होनी चाहिए, वह गोवा के लोग करेंगे।

उत्पल पर्रिकर (  Utpal Parrikar )ने कहा कि भाजपा ने उन्हें अन्य विकल्प यानी पणजी के अलावा अन्य निर्वाचन क्षेत्रों की पेशकश की थी। उन्होंने कहा कि मैं उन मूल्यों के लिए लड़ रहा हूं, जिन पर मैं विश्वास करता हूं। पणजी के लोगों को निर्णय लेने दें। मैं अपनी पार्टी के साथ बातचीत नहीं कर सकता। यह पूछे जाने पर कि क्या वह अन्य राजनीतिक दलों का समर्थन मांगेंगे, उन्होंने कहा कि उनके लिए एकमात्र मंच भाजपा है। पर्रिकर ने कहा कि अगर भाजपा नहीं तो मैं निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ूंगा। मैं किसी अन्य राजनीतिक दल का चयन नहीं करूंगा।

उत्पल पर्रिकर ने कहा, अब समय आ गया है कि मैं अपने पिताजी के मूल्यों के साथ खड़ा रहा हूं, मैंने बीजेपी को यह समझाने का भरपूर प्रयास किया कि मुझे कार्यकर्ताओं का समर्थन प्राप्त है, लेकिन यहां टिकट एक अवसरवादी उम्मीदवार को दे दिया गया है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels