गोवा ( GOA ) के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ( Chief Minister Pramod Sawant ) ने दावा किया है कि प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने आज गोवा विधानसभा चुनाव -2022 के लिए संकुएलिम निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, गोवा विधानसभा चुनाव के लिए संकेलिम चुनाव क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में देवेंद्र फडणवीस, राजेश पटनेकर और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। हम जन-कल्याण लिए किए गए कार्यों और राज्य में सर्वांगीण विकास के लिए किए गए काम के आधार पर लोगों के बीच जा रहे है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी गोवा में 22 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी। सावंत ने गोवा बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए राज्य में 14 फरवरी को वोटिंग होगी, जिसके बाद मतगणना 10 मार्च को होगी।इस बार भाजपा ने 40 विधानसभा क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत( Pramod Sawant ) संकुएलिम निर्वाचन क्षेत्र से 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव जीते थे। जिसके बाद में, 2019 में उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद उन्हें गोवा के मुख्यमंत्री के पद पर पदोन्नत किया गया था। गुरुवार को गोवा बीजेपी की दो अन्य महत्वपूर्ण पूर्व हस्तियों ने भी विधानसभा चुनावों के निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के निधन के बाद 13 मार्च 2019 को प्रमोद सावंत गोवा के 13वें मुख्यमंत्री बने थे।
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल ने भी एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सत्तारूढ़ दल द्वारा टिकट से इनकार करने के बाद उत्पल ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। उत्पल ने अपने एक बयान में कहा कि, मेरे पिता ने पणजी में काम किया था। मैं उनके नक्शेकदम पर चलना चाहता हूं। मैं 200 फीसदी मेहनत करूंगा। मैं यही बात पणजी के लोगों को बताना चाहता हूं।

Chief Minister @DrPramodPSawant files nomination for the Goa Assembly Election from the Sankhali Constituency as BJP Candidate in the presence of Shri @Dev_Fadnavis ji, Shri @RajeshPatnekar ji and Karyakartas. pic.twitter.com/TOYNHO3EOF
— BJP Goa (@BJP4Goa) January 27, 2022