Sunday, June 30, 2024

Assembly Polls, Election 2022, Elections, News, Politics, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : सपा की चौथी सूची में आठ उम्मीदवार,कासगंज के पटियाली से नादिरा सुल्तान को बनाया प्रत्याशी,पूर्व सांसद की हैं बेटी

Eight candidates in the fourth list of Samajwadi Party

में   (Samajwadi Party ) ने शुक्रवार को चौथी सूची उम्मीदवारों की  जारी  कर दी है। इसमें आठ उ्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। सूची में पूर्व सांसद से लेकर उद्योगपति तक को चुनाव मैदान में उतारा गया है। आठ में तीन कांग्रेस तो एक बसपा बैकग्रआउंड के हैं। सपा अब तक 262 उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी है।

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party ) ने  (  )  जिले के पटियाली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद मुशीर अहमद की बेटी नादिरा सुल्तान उर्फ बिटिया को प्रत्याशी बनाया है। शुक्रवार को नादिरा सुल्तान के नाम की घोषणा की कर दी गई। नादिरा का सपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री आजम खां के परिवार से नजदीकी रिश्ता है।

नादिरा वर्ष 2007 में कांग्रेस के टिकट पर पटियाली विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी हैं और वह 19203 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहीं थीं। नादिरा को प्रत्याशी बनाए जाने से उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कुंवर देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पार्टी पूरी दमखम के साथ उन्हें चुनाव लड़ाएगी।

सपा की (Samajwadi Party )ओर से जारी आठ  की सूची में तीन दलित, तीन मुस्लिम, एक ब्राह्मण और एक ठाकुर उम्मीदवार है। कासगंज से इंदिरा गांधी परिवार के नजदीकी रहे पूर्व सांसद मुशीर अहमद की बेटी नादिरा सुल्तान को मैदान में उतारा गया है। बदायूं से उद्योगपति रईस अहमद पर दांव लगाया गया है। वह कुछ समय से क्षेत्र में सक्रिय थे। यहां पहले आजम खां के नजदीकी आबिद रजा का नाम चर्चा में थे। आबिद ने पर्चा भी खरीद लिया है, लेकिन शुक्रवार को सूची जारी हुई तो उसमें रईस अहमद का नाम सामने है। बताया जाता है कि आबिद रजा ने लोकसभा चुनाव में धर्मेंद्र यादव का विरोध किया था, जिसकी वजह से उन्हें मात मिली है। हालांकि आबिद के निर्दल या अन्य किसी दल से भी मैदान में उतरने की चर्चा है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

 

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.