जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) और बड़गाम जिलों में सुरक्षा बलों के साथ 12 घंटों के अंदर दो मुठभेड़ों में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक कुख्यात कमांडर और एक पाकिस्तानी आतंकी समेत कुल पांच आतंकी (5 Terrorists)ढेर हो गए। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही थी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने रविवार को बताया कि जैश कमांडर आतंकी जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी समेत कुल पांच आतंकी(5 Terrorists) यहां 12 घंटों में हुईं दो मुठभेड़ों में ढेर हो गए।
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट के अनुसार आईजीपी ने कहा, ”पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकी संगठनों- लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-taiba) और जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के पांच आतंकी पिछले 12 घंटों में हुईं दो मुठभेड़ों में मारे गए। मरने वालों में जैश कमांडर जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकी भी था। यह हमारे लिए बड़ी सफलता है।”
जम्मू-कश्मीर में पिछले बारह घंटों में पुलवामा (4) और बडगाम (1) में दोहरी मुठभेड़ों में कुल 5 आतंकवादी (5 Terrorists) मारे गए। मारे गए लोगों में जैश कमांडर आतंकवादी जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल है।

इससे पहले दोनों जिलों में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ शुरू हुई थी। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही थीं।
पुलिस को जिले के नियारा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।
उधर, मध्य कश्मीर के बडगाम ( Budgam )जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से एक एके-56 राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।इस ऑपरेशन को सेना की 53-आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स) बडगाम पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम अंजाम दे रही थीं।
जाहिद मंजूर वानी जम्मू-कश्मीर में जैश के शीर्ष कैडर में से एक था, जाहिद लेटपुरा की घटना में शामिल था जिसमें 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में शनिवार शाम आतंकियों ने एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। कुलगाम जिले में पुलिसकर्मी की हत्या के बाद अब पुलवामा के नायरा इलाके में भी दहशतगर्दों से सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी।मौके पर बड़ी तादाद में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया था।
05 #terrorists of #Pakistan sponsored proscribed #terror outfits LeT & JeM killed in dual #encounters in last 12 hours. JeM commander terrorist Zahid Wani & a Pakistani terrorist among the killed. Big #success for us: IGP Kashmir@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) January 30, 2022
#UPDATE | J&K: Total 5 terrorists killed in dual encounters in Pulwama (4) and Budgam (1) in the last twelve hours. JeM commander terrorist Zahid Wani & a Pakistani terrorist among the killed.
Visuals deferred by unspecified time. pic.twitter.com/xxiNt3Kk1O
— ANI (@ANI) January 30, 2022