Monday, April 21, 2025

Accident, INDIA, News, States, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :कानपुर में इलेक्ट्रिक बस ने आधी रात मचाया कोहराम,एक दर्जन वाहनों में टक्कर मारी, ट्रैफिक बूथ तोड़ा, 15 लोगों को कुचला, 6 की मौत, राष्ट्रपति ने जताया शोक

Six dead, several injured in Kanpur after electric bus hits bystanders.jpgउत्तर प्रदेश (  के  ) जिले  में रविवार देर रात घंटाघर से टाटमिल चौराहे तक रविवार आधी रात इलेक्ट्रिक बस मौत बनकर दौड़ी।  दर्जन वाहनों को टक्कर मारी और 15 लोगों को रौंद दिया। आखिर में बीच चौराहे पर बने ट्रैफिक बूथ से टकराते हुए डंपर में घुस गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। नौ लोग घायल हैं। घायलों में कइयों की हालत गंभीर है। देर रात मृतकों में चार की पहचान हो सकी थी।

 कानपुर ( Kanpur )  में रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक इलेक्ट्रिक बस तेज रफ्तार में घंटाघर चौराहे से टाटमिल की तरफ जा रही थी। पुल उतरते ही बस विपरीत दिशा में चालक ने दौड़ाना शुरू किया और जो बीच में आया उसको रौंदते हुए निकल गया। टाटमिल चौराहे पर बने ट्रैफिक बूथ में टक्कर मारी और फिर चकेरी की तरफ से आ रहे डंपर से जा टकराई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जिसमें से चार की शिनाख्त हो सकी। अन्य मृतकों की पहचान के लिए पुलिस जद्दोजहद में जुटी रही।
लाटूश रोड निवासी शिवम उर्फ शुभम सोनकर (30) अपने दोस्त ट्विंकल उर्फ सुनील सोनकर (30) व रमेश यादव एक स्कूटी में थे। ये भी बस की चपेट में आ गए। जिसमें शिवम व सुनील की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार बेकनगंज निवासी अस्लान (20) भी वहीं से गुजर रहे थे। उनकी भी मौत हो गई। नौबस्ता के केशव नगर निवासी अजीत कुमार (60) की भी मौत हो गई। अन्य की पहचान नहीं हो सकी। ई-बस ने सबसे पहले एक स्विफ्ट कार, फिर दो बाइकों, दो स्कूटी, एक टेंपो, एक जेन कार और फिर डंपर में टक्कर मारी। छह को मौत की नींद सुला दिया। बताया जा रहा है कि बस ने 2 कार, 10 बाइक व स्कूटी, 2 ई-रिक्शा और 3 टेंपो में टक्कर मारी।
घटना स्थल पर बस चालक नहीं मिला है। हादसा होते ही चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस अब संबंधित विभाग से संपर्क कर बस चालक के बारे में पता कर रही है।
 कानपुर ( Kanpur ) डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि रघुनाथपुर गजनेर, कानपुर देहात निवासी ड्राइवर सत्येंद्र सिंह यादव को अरेस्ट किया जा चुका है। उसके खिलाफ आईपीसी 302, 279, 337, 338 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ड्राइवर नशे में था। उससे आगेकी पूछताछ की जा रही है।
डीएम ने बताया कि हादसे में मृतकों को 5 लाख और घायलों को 1 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। वहीं बस की जांच के लिए टेक्निकल कमेटी गठित की गई है। फ़ोटो और वीडियोग्राफी के माध्यम से पूरे मामले की जांच की जा रही है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि कानपुर में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुःख हुआ है। इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels